टीएनपी डेस्क: भारत में सबसे जरूरी दस्तावेजों में आधार कार्ड होता है. किसी भी सरकारी योजना का लाभ लेना हो या फिर नौकरी या पासपोर्ट के लिए पहचान पत्र (Identity Proof) देनी हो हर जगह आधार कार्ड ही काम आता है. ऐसे में आधार कार्ड में छोटी सी भी गलती आपके काम को बिगाड़ सकती है. वहीं, भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण यानी UIDAI भी आधार संख्या धारकों को कम से कम 10 साल में अपने आधार को अपडेट करने की सलाह देता है. ऐसे में अगर आपने भी अभी तक अपने आधार को अपडेट नहीं करवाया है तो फिर जल्द ही करवा लें. क्योंकि, फ्री में आधार अपडेट कराने की डेडलाइन अब नजदीक आ रही है.
दरअसल, UIDAI द्वारा फ्री में आधार अपडेट करने की डेडलाइन 14 दिसंबर तक की दी गई है. इस दौरान अगर आप अपना आधार अपडेट करना चाहते हैं तो फिर आज ही UIDAI के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर तुरंत कर लें. क्योंकि, इसके बाद से आधार अपडेट करने के लिए UIDAI द्वारा निर्धारित चार्ज 50 रूपए लिया जाएगा. हालांकि, इस दौरान अगर आप ऑफ़लाइन आधार केंद्र जाकर अपने आधार को अपडेट करवा रहे हैं तो इसके लिए आपको निर्धारित शुल्क लगेगी. ऐसे में आप 14 दिसंबर से पहले घर बैठे फ्री में UIDAI के “माय आधार पोर्टल” (My Aadhaar Portal) पर जाकर फ्री में अपनी आधार अपडेट कर सकते हैं.
आधार में क्या-क्या करवा सकते हैं अपडेट?
अपडेट करने के लिए कौन से डॉक्युमेंट्स जरूरी
ऐसे करें आधार कार्ड अपडेट (Aadhaar card update Process)
4+