BREAKING: जोरदार धमाके से दहला पटना म्यूजियम, तेज आवाज से मचा हड़कंप, दहशत में लोग

पटना(PATNA): पटना म्यूजियम में आज उस समय अफरा-तफरी मच गयी. जब वहां जोरदार धमाका हुआ. धमाके की आवाज से पूरे इलाके में हड़कंप मचा गया. ये धमाका पुराने म्यूजियम के कैंपस में रखें फायर सेफ्टी सिलेंडर में हुआ, जिसकी आवाज से म्यूजियम की दीवार में दरार आ गयी., तो वहीं शीशे का बना दरवाजा चकनाचूर हो गया.
आवाज से मचा हड़कंप
घटना के बाद पहुंची अग्निशमन विभाग की टीम पहुंची. और सभी पुराने सिलेंडर को डिस्ट्रॉय कर रही है.ये पूरी घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के पुराने म्यूजियम कैंपस की है. अग्निशमन विभाग का कहना है कि पटना म्यूजियम में रखे गए सिलेंडर को पहले ही डिफ्यूज करवा देना चाहिए था, लेकिन अग्निशमन विभाग को इसकी सूचना नहीं दी गई थी. धमाके के वक्त जान माल की बड़ी क्षति हो सकती थी.
4+