गढ़वा (GARHWA) : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की बात करते हैं, लेकिन उनके अधिकारी खुलेआम रिश्वत ले रहे हैं. ऐसे में एसीबी ने बड़ी कार्रवाई की है. गढ़वा के मनरेगा बीपीओ प्रभु कुमार को एसीबी की टीम ने 12000 रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है.
मिली जानकारी के मुताबिक घूसखोर बीपीओ मनरेगा योजना के डोभा निर्माण मे काम के पहले लाभुक से 12 हजार रुपय का घुस मांग रहा था. लाभुक ने इसकी शिकायत पलामू एसीबी की टीम को की जिसके बाद एसीबी की टीम ने इसका वेरिफिकेशन किया तो मामला सत्य पाया. इसके बाद एसीबी के डीएसपी सुदर्शन आस्तिक ने एक टीम बनाकर आज रमना प्रखंड कार्यालय से घूस लेते बीपीओ प्रभु कुमार को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया और उसे अपने साथ पलामू ले गई. फिलहाल एसीबी के इस कार्रवाई के बाद पूरे जिले भर मे हड़कंप मचा हुआ है.
4+