सुपौल(SUPAUL) : सुपौल जिले से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के स्कूल में उस वक्त भगदड़ मच गई जब पहली कक्षा के छात्र ने इस स्कूल के तीसरी कक्षा में पढ़ रहे 12 वर्षीय छात्र पर गोली चला दी. गनीमत रही की गोली छात्र के हाथ में लगी. आनन-फ़ानन में जख्मी छात्र को अनुमंडलीय अस्पताल त्रिवेणीगंज में भर्ती कराया गया. जहां से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. इधर घटना के बाद गोली चलाने वाला छात्र स्कूल फरार है. घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है और जांच कर रही है. वहीं घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने त्रिवेणीगंज मुख्य सड़क को जाम कर दिया. हालांकि पुलिस ने लोगों को समझा बूझकर शांत कर लिया है.
तमाम बिंदुओं पर जाँच कर रही पुलिस
घटना के संबंध में बताया जा रहा है की पहली कक्षा का बच्चा अपने स्कूल बैग में हथियार लेकर पहुंचा था. प्रेयर के बाद पहली कक्षा के छात्र ने बैग से हथियार निकाला और तीसरी का क्लास के छात्र पर फायरिंग कर दी.
त्रिवेणीगंज DSP विपिन कुमार ने क्या कहा
पूरे मामले पर त्रिवेणीगंज DSP विपिन कुमार ने कहा कि त्रिवेणीगंज के सेंट जॉन नामक स्कूल में एक बच्चा बैग में पिस्तौल लेकर पहुंच गया था. इसके बाद असेंबली के दौरान उसने आसिफ नाम के एक छात्र पर गोली चला दी. गोली घायल छात्र के बाएं हाथ में लगी. घायल छात्र का इलाज हो रहा है. फिलहाल वह खतरे से बाहर है. वहीं आरोपी को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है. वहीं पुलिस ने स्कूल के डायरेक्टर को हिरासत में ले लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है.
वहीं इस घटना के बाद बड़ा सवाल खड़ा हो रहा है कि आखिर बच्चे के पास पिस्टल कहां से आया और जब बच्चा बैग में पिस्टल लेकर आया तो स्कूल में किसी को भी इसकी जानकारी नहीं लगी. फिलहाल तमाम बिंदुओं पर पुलिस जांच कर रही है.
4+