Breaking : पलामू के सतबरवा में भीषण सड़क हादसा, मौके पर दो की मौत, आधा दर्जन लोग घायल

पलामू (PALAMU) : पलामू के सतबरवा में भीषण सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई है, जबकि आधा दर्जन लोग घायल बताए जा रहे हैं. घटना शुक्रवार की सुबह करीब साढ़े नौ बजे की बताई जा रही है. हादसे के वजह से मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया. जानकारी के अनुसार, पलामू में गुरुवार की रात कव्वाली का आयोजन किया गया था. जिसे देखकर सभी लातेहार लौट रहे थे, इसी दरम्यान सतबरवा के बकोरिया में खड़े कंटेनर से पिकअप गाड़ी टकरा गई. बताया जा रहा कि ड्राइवर को झपकी आने के कारण ये हादसा हुआ. हादसे के शिकार सभी लोग लातेहार जिले के मनिका थाने के विशुनबांध पंचायत के रहनेवाले हैं.
4+