Breaking: महाकुंभ मेले में एक बार फिर लगी आग, पंडाल जलकर खाक

टीएनपी डेस्क: महाकुंभ में आए दिन घटनाएं हो रही हैं. हाल ही में मेले में आग लगने की खबर आई थी. जिसमें कई टेंट जल कर राख हो गए थे. ऐसे में एक बार फिर आज 7 फरवरी को महाकुंभ मेले में आग लग गई है. शंकराचार्य मार्ग पर सेक्टर-18 में आग लगी है. इस आग के कारण सेक्टर-18 में कई पंडाल जल कर राख हो गए हैं. हालांकि, मौके पर पहुंची दमकल गाड़ियां आग बुझाने में सफल रही. इस आगजनी के कारण अफरा-तफरी मची हुई है. प्रशासन मौके पर से भीड़ हटाने में जुटी हुई है. किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. फिलहाल आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है.
4+