BREAKING:कटिहार में भीषण सड़क हादसा, खड़े हाइवा में अनियंत्रित ऑटो ने मारी टक्कर, 2 की दर्दनाक मौत, 4 घायल


कटिहार(KATIHAR):कटिहार-प्राणपुर एनएच-31 पर कुरसंडा गांव के समीप घने कोहरे के कारण शनिवार की सुबह 3 बजे एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जहां सड़क किनारे खड़े एक हाइवा ट्रक से यात्रियों से भरा ऑटो अनियंत्रित होकर टकरा गया. इस जबरदस्त टक्कर में ऑटो सवार दो महिलाओं की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए.
2 की दर्दनाक मौत, 4 घायल
हादसे में जान गंवाने वाली महिलाओं की पहचान संजली हेम्ब्रम (निवासी: परसंडा) और मंती सोरेन (निवासी: भर्री) के रूप में हुई है. घायलों को आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है, जहाँ उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है.
ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, NH-31 जाम
घटना से आक्रोशित स्थानीय ग्रामीणों ने एनएच-31 को जाम कर जोरदार प्रदर्शन किया. ग्रामीणों का आरोप है कि इलाके में अवैध मिट्टी खनन का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है, जिसके कारण सड़क किनारे बेतरतीब तरीके से भारी वाहन (हाइवा) खड़े किए जाते है. यही लापरवाही आज इस हादसे का कारण बनी.
मामले की जांच कर रही है पुलिस
सड़क जाम और हंगामे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची.पुलिस ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
4+