चतरा में राजधर साइडिंग के पास हाइवा पर फायरिंग, सोशल मीडिया पर राहुल सिंह गिरोह ने किया दावा


चतरा (CHATRA): चतरा जिले के पिपरवार थाना क्षेत्र अंतर्गत राजधर साइडिंग के पास गोलीबारी की घटना सामने आई है. इस मामले में राहुल सिंह गिरोह ने सोशल मीडिया के जरिए बयान जारी कर फायरिंग की जिम्मेदारी लेने का दावा किया है.
गिरोह की ओर से जारी संदेश में कहा गया है कि राजधर रेलवे साइडिंग के समीप कल्याणपुर चौक के पास ट्रांसपोर्टिंग में लगे एक हाइवा वाहन पर गोली चलाई गई. बयान में इस घटना के लिए मुन्ना अंसारी को जिम्मेदार ठहराया गया है.

प्रेस नोट में गिरोह ने पिपरवार कोयलांचल क्षेत्र की विभिन्न रेलवे साइडिंग पर काम करने वाले लोगों को चेतावनी भी दी है. संदेश में कहा गया है कि यह कार्रवाई केवल चेतावनी के तौर पर की गई है और पहले की तरह ‘मैनेज’ कर काम करने की बात दोहराई गई है. साथ ही धमकी दी गई है कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो अगली बार किसी को भी नहीं छोड़ा जाएगा, चाहे वह कोई भी क्यों न हो.
घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है और फायरिंग से जुड़े तथ्यों की पड़ताल की जा रही है. साथ ही सोशल मीडिया पर जारी दावे की भी पुष्टि की जा रही है.
4+