BREAKING: रांची के डोरंडा स्थित अपार्टमेंट में सुरक्षा गार्ड का शव बरामद, मचा हड़कंप


रांची (RANCHI): राजधानी रांची के साउथ ऑफिस पाड़ा क्षेत्र में एक अपार्टमेंट परिसर से बुधवार सुबह एक सिक्योरिटी गार्ड का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग और अपार्टमेंट में रहने वाले लोग मौके पर जुट गए.
स्थानीय लोगों ने जब अपार्टमेंट परिसर में गार्ड को अचेत अवस्था में देखा, तो तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि गार्ड की मौत किन परिस्थितियों में हुई. फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि मामला हत्या का है या किसी अन्य कारण से मौत हुई है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का खुलासा हो सकेगा. वहीं, आसपास के लोगों और अपार्टमेंट कर्मचारियों से भी पूछताछ की जा रही है.
4+