बेगूसराय (BEGUSARAI): बेगूसराय से बड़ी खबर आ रही है, जहां एक खंडहर घर में रखें बम को बच्चों ने खेलने के दौरान उठा लिया. इसी दौरान वहां रखा हुआ बम विस्फोट हो गया. जिससे खेल रहे आधा दर्जन बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गया है. फिलहाल घायल बच्चों का इलाज किया जा रहा है. वहीं मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम अस्पताल औऱ घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की जांच कर रही है.
जानिए कैसे हुआ यह हादसा
दरअसल बेगूसराय में खेलने के दौरान खंडहरनुमा घर से मिले बम को बच्चों ने उठाया तो वह विस्फोट कर गया है. इस बम विस्फोट घटना में 5 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गया है. जिसे इलाज के लिए शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना बेगूसराय जिले के नावकोठी थाना के पहसारा गांव की है. बताया जाता है कि पहसारा गांव निवासी बैद्यनाथ सिंह के खण्डहरनुमा घर है जिसमें कोई नहीं रहता है. मंगलवार की दोपहर पांच- छ: बच्चा वहां खेल रहे थे . उसमें से एक बच्चा घर के अन्दर गेंद निकालने के लिए घुसा एवं गेंद के साथ एक टेप लगा डिब्बा लेकर बाहर आया और डिब्बा खोलने के क्रम में दिवाल पर पटकने से विस्फोट हुआ. जिसमें सभी बच्चे घायल हो गए हैं. फिलहाल इस घटना के बाद से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है.
ग्रामीणों के सहयोग से घायलों को ले जाया गया अस्पताल
घायल बच्चों में नीतीश कुमार पिता- विजय साह, सिन्टु कुमार पिता- सुनील साह,भुल्ली कुमारी पिता-सुनील साह,अंकुश कुमार पिता-सुनील साह,स्वाति कुमारी पिता- जितेन्द्र महतो सभी सा० पहसारा थाना-नावकोठी गंभीर रुप से जख्मी हो गये जिसे ग्रामीणों के सहयोग से ईलाज के लिए बेगूसराय भेजा गया है.
जांच में जुटी पुलिस
वहीं घटना की सूचना पर बेगूसराया थानाध्यक्ष और एसडीपीओ घटनास्थल पूछकर जांच प्रारंभ किए. इसे साथ ही घटना स्थल पर एफएसआई की टीम को बुलाया जा रहा है और खंडहरनुमा घर को सील कर दिया गया है. इसके साथ ही पुलिस के द्वारा बम निरोधक दस्ता को भी बुलाया गया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
4+