TNP Desk : कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा इन दिनों चल रही है. झारखंड में भी राहुल गांधी ने भारत जोड़ो न्याय यात्रा निकाली. उन्होंने पाकुड़ से न्याय यात्रा की शुरुआत की और देवघर, दुमका, धनबाद, बोकारो, रामगढ़, रांची, खूंटी होते हुए गोड्डा तक पहुंची. यानि कि राज्य के संताल परगना, कोयलांचल, दक्षिणी छोटानागपुर तक राहुल गांधी ने न्याय यात्रा निकाली. इस दौरान उन्होंने लगभग सभी जगहों पर जनसभा को संबोधित किया. राहुल ने अपनी भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान आदिवासियों को लुभाने की कोशिश की. कई भाषणों में उन्होंने जल, जंगल, जमीन और खनीज संपदा की बातें कही. राहुल गांधी ने कहा कि राज्य की जल, जंगल, जमीन और खनीज संपदा लूटी जा रही है. इसे हम लूटने नहीं देंगे. यहां पर सिर्फ आदिवासियों का अधिकार है. यहां की जमीन और खनीज संपदा को लूटने नहीं देंगे. हम आदिवासी भाइयों के साथ हैं. झारखंड में कांग्रेस की सरकार बनी तो राज्य में आदिवासियों को ही पहला अधिकार मिलेगा.
निशिकांत दुबे ने लोकसभा में उठाया बांग्लादेशी घुसपैठिया का मुद्दा
राहुल गांधी के इसी बयान को लेकर भाजपा आतंकित हो गई है. भारतीय जनता पार्टी राहुल की भारत जोड़ो न्याय यात्रा को भारत तोड़ो से जोड़ रहे हैं. पहले भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने आरोप लगाया अब गोड्डा से सांसद निशिकांत दुबे ने बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने संसद के बजट सत्र के दौरान लोकसभा की कार्यवाही के दौरान बांग्लादेशी घुसपैठिया का मुद्दा उठाकर राहुल गांधी से जोड़ दिया. निशिकांत दुबे ने कहा कि झारखंड में राहुल गांधी बांग्लादेश घुसपैठिया को बढ़ावा दे रहे हैं. जो राज्य के लिए बहुत ही खतरनाक है. इस दौरान उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार से संथाल में एनआरसी लागू करने की मांग की.
संथाल परगना में हो एनआईए का कार्यालय
वहीं सोशल मीडिया एक्स पर निशिकांत दुबे ने संसद की कार्यवाही का एक वीडियो पोस्ट किया है. जिसमें वे लोकसभा में बोलते हुए दिखाई दे रहे हैं. वहीं गोड्डा सांसद ने लिखा कि कांग्रेस के युवराज अपनी यात्रा में वोट बैंक के कारण बांग्लादेशी घुसपैठिया को बढ़ावा दे रहे हैं. बांग्लादेशी घुसपैठिया के कारण झारखंड में लगातार आदिवासी की संख्या घट रही है. भारत सरकार से एनआईए का कार्यालय संथाल परगना में तथा सभी बांग्लादेशी घुसपैठिया के जिला में एनआरसी लागू करने की मांग की. उन्होंने लिखा कि राहुल गांधी केवल एक खास वर्ग के हैं, उन्होंने भारत तोड़ो यात्रा निकाली है.
न्याय यात्रा से घबराई बीजेपी, आदिवासी वोट शिफ्ट होने का सता रहा डर!
लोगों का कहना है कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा से बीजेपी घबरा गई है. भाजपा को वोट बैंक खिसकने का डर सता रहा है. उसे ऐसा लगता है कि आने वाले लोकसभा चुनाव में वोट कहीं झामुमो और कांग्रेस में न शिफ्ट हो जाए. इसलिए इस तरह की अनर्लगल बयानबाजी बीजेपी के नेता कर रहे हैं. हालांकि हेमंत सोरेन की गिरफ्तार के बाद आदिवासी समाज चुप्पी साधे हुई है. यह कहना किसी के लिए मुश्किल हो रहा है आदिवासी समाज किसके पक्ष में वोट करेगा. इसको लेकर बीजेपी में संशय की स्थिति बनी हुई है. वहीं गोड्डा में राहुल गांधी की न्याय यात्रा से निशिकांत दुबे घबरा गए हैं. उन्हें ऐसा लगता है कि कहीं आगामी चुनाव में हार न जाएं. इस वजह से निशिकांत कांग्रेस के राहुल गांधी पर आरोप लगा रहे हैं.
4+