टीएनपी डेस्क (Tnp desk):- चंपई सोरेन सरकार ने तो झारखंड में बहुमत साबित कर दिया, अब 12 फरवरी को नीतीश सरकार को फ्लोर टेस्ट देना है. इससे पहले ही बिहार की सिसासत में खेला होने की बात कहीं जा रही है, जीतन राम मांझी दो मंत्रीपद की मांग पर अड़े रहकर एनडीए की ही मुश्किलें बढ़ा रहें हैं.
इधर आरजेडी से पलटी मारकर एनडीए में शामिल हुए नीतीश कुमार पर आरजेडी जोरदार हमले कर रही है. दोनों दलों के बीच जुबानी जंग तेज हो गयी है. पूर्व उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ये बोलकर राजनीति का तापमान बढ़ा दिया है कि खेला होना बाकी है. लिहाजा, इसे लेकर सभी की बैचेनी भी दिख रही है. आखिर क्या होगा और क्या नहीं सभी के मन में एक सावल बना हुआ हैं.
जेडीयू -राजद के बीच जुबानी जंग
इस बीच आऱजेडी औऱ जेडीयू में जुबानी हमले तेज हो गये हैं. जेडीयू नेता श्रवण कुमार ने राजद पर जेडीयू विधायकों को प्रलोभन देने का आरोप लगाया. उनका कहना है कि जो लोग भी इधर-उधर कर रहें हैं, उन पर कार्रवाई की जाएगी.
जदयू नेता की इन तोहमतों पर राष्ट्रीय जनता दल ने भी जोरदार प्रहार किया है. प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव का कहना है कि लालू यादव की यह पार्टी किसी से डरती नहीं है. इसलिए बंदरघुड़की देने की कोशिश न की जाए, किसका पैजामा कितना लंबा है राजद इसे बढ़िया से जानता है. उनका आरोप था कि राजद विधायकों को तोड़ने के लिए जेडीयू और भाजपा साजिशें रची थी. उनका साफ कहना था कि राजद तोड़ना नहीं, बल्कि जोड़ना जनती है. उनके आरोप उल्टा चोर कोतवाल जैसा है. जो खुद तोड़ना जानते हैं वो हमारी पार्टी पर इल्जाम लगा रहें हैं.
12 फरवरी को फ्लोर टेस्ट
बिहार में नीतीश कुमार की पलटी के बाद सियासत गर्मा गई है. राजद हमलावर रुख अपनाए हुए है. वही नीतीश के सामने प्लोर टेस्ट पास करने का इम्तहान है. इस बीच खेल होने की बाते जोर पकड़े हुए इससे तरह-तरह की आशंकाए औऱ डर सामने आ रही है कि कही कोई टूट-फूट न हो जाए या फिर कोई अचानक भूचाल न आ जाए. अभी सभी सतर्क औऱ फूंक-फूंक कर ही कदम रख रहें हैं.
4+