रांची(RANCHI): पंकज मिश्रा मामले में ईडी ने साहेबगंज DSP राजेन्द्र दुबे को समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया था. लेकिन DSP अबतक ईडी दफ्तर नहीं पहुंचे है. पंकज मिश्रा जेल में रहने के बावजूद साहेबगंज जिले के कई पुलिस अधिकारी को फोन कर निर्देश दे रहा था. साहेबगंज DSP को भी पंकज मिश्रा ने कई बार फोन किया है.
वहीं, पंकज मिश्रा के इशारे पर साहेबगंज में गवाह को डराने का भी आरोप पुलिस पर लग रहा है. ईडी को DSP पंकज मिश्रा मामले में पूछताछ के लिए बुलाया था. आखिर पंकज मिश्रा जेल से क्या बात कर रहा था.
सूरज-चंदन भी नहीं पहुंचे ऑफिस
बता दें कि डीएसपी राजेंद्र दुबे के अलावा ईडी ने पूछताछ के लिए फोन पर बात कराने वाले सूरज और चंदन को भी बुलाया था लेकिन ये दोनों भी दफ्तर नहीं पहुंचे. ऐसे में अब देखना होगा कि शाम तक वो दफ्तर पहुंचते हैं या नहीं.
रिपोर्ट : समीर हुसैन, रांची
4+