मोकामा(MOKAMA): मोकामा विधानसभा उपचुनाव बीजेपी प्रत्याशी सोनम देवी नामांकन करा कर बाढ़ अनुमंडल कार्यालय से बाहर लौटी. इस दौरान सोनम देवी के साथ उनके पति ललन सिंह मौजूद रहे. बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा और विधान परिषद के नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी समेत बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे सोनम देवी के नामांकन में शामिल हुए. नामांकन करने के बाद सोनम देवी ने कहा इस बार मोकामा में कमल खिलेगा. सोनम देवी ने कहां की अनंत सिंह की पत्नी के नामांकन में भीड़ इसलिए ज्यादा थी क्योंकि पैसे देकर बुलाया गया था.
4+