बिहार का जीआरपी जवान बना हैवान! मामूली विवाद में व्यक्ति की कर दी पिटाई, बाहर आ गई आंत, पढ़ें फिर क्या हुआ


सीतामढ़ी(SITAMADHI): सरकार ने आम लोगों की सुरक्षा के लिए पुलिस प्रशासन बनाया है, ताकि आम लोगों को हर मुसीबत से पुलिस के जवान बचायेंगे, और अपराध को रोकने के लिए अपराधियों को सबक सिखायेंगे, लेकिन बिहार में इसका उल्टा ही नजारा देखने को मिलता है.जहां अपराधियों पर तो पुलिस का जोर नहीं चलता है, लेकिन आम लोगों को पुलिस पीटती रहती है. बिहार के सीतामढ़ी से एक ऐसा ही मामला सामने आया है.जहां रेलवे पुलिस का अमानवीय चेहरा सामने आया है, जिसको सुनकर और देखकर आपकी रुह कांप जायेगी.
वर्दी के रौब में जीआरपी जवान बना हैवान
बिहार के कई जिलों से अब तक पुलिस का दिल जीत लेने वाली तस्वीरें आ चुकी है, जहां अपनी ड्यूटी और रौब को साईड रखकर पुलिस के जवान किसी असहाय या जरुरतमंद की मदद करते है, लेकिन इसी बिहार से जीआरपी जवान का एक खौफनाक चेहरा सामने आया है.जहां जीआरपी के जवान ने एक व्यक्ति को इतनी बेरहमी से पीटा की उसकी आंत ही बाहर आ गयी है. तस्वीरें दिल दहलानेवाली है.
पीटाई के बाद स्टेशन पर लोगों ने किया जमकर हंगामा
ये पूरा मामला बिहार के सीतामढ़ी जिले के पुपरी रेलवे स्टेशन का है.जहां जीआरपी जवान की पिटाई से एक व्यक्ति का पेट फटकर आंत बाहर आ गया. जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने स्टेशन परिसर में जमकर तोड़फोड़ मचाई है.जख्मी फुरकान को पुपरी पीएचसी में प्राथमिक इलाज के बाद एसकेएमसीएच के लिए रेफर कर दिया गया है.
ये है पूरा मामला
आपको बताये कि जख्मी फुरकान अपने परिजनों को रेलवे स्टेशन छोड़ने आया था. इसी दौरान टिकट को लेकर विवाद हुआ और जीआरपी जवान के पिटाई से उसकी आंत बाहर आ गयी. इधर रेल पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दो जीआरपी जवानो पर तत्काल निलंबित की कार्रवाई की बात कही है. वहीं पूरे मामले की जांच का रेल डीएसपी को निर्देश दिया है.
4+