पटना(PATNA):बिहार में लोक सेवा आयोग की ओर से चयनित एक लाख 20 हजार 336 नए शिक्षकों को आज औपबंधिक नियुक्ति पत्र दिया जाएगा. इनमें से 25 हजार शिक्षक पटना के गांधी मैदान आएंगे, जिन्हें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से इन्हें नियुक्ति पत्र सौंपा जाएगा. वहीं, अन्य को उनके जिले में ही नियुक्ति पत्र दिया जाएगा.
इन जिले के शिक्षकों को मिलेगा नियुक्ति पत्र
शिक्षा विभाग ने नियुक्ति पत्र वितरण की तैयारी पूरी कर ली है.दरअसल, नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम के तहत आज पटना, नालंदा, भोजपुर, बक्सर, रोहतास, गया, जहानाबाद, अरवल, औरंगाबाद, नवादा, शेखपुरा, जमुई, लखीसराय, मुंगेर, बेगूसराय, खगड़िया, दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, शिवहर, पूर्वी चंपारण, वैशाली, सारण, गोपालगंज और सीवान जिले के शिक्षक गांधी मैदान आएंगे.
25 हजार शिक्षक 602 बसों से पटना के गांधी मैदान पहुंचेंगे
आपको बताये कि राज्य के 27 जिलों से लगभग 25 हजार शिक्षक 602 बसों से पटना के गांधी मैदान पहुंचेंगे. शिक्षकों को निर्देश है कि अपराह्न दो बजे तक गांधी मैदान में पहुंच जायें.वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 3 बजे गांधी मैदान पहुंचेंगे.
4+