113 साल का हुआ बिहार, धूमधाम से गांधी मैदान में मनाया जायेगा उत्सव, सीएम के साथ बड़े राजनेता करेंगे शिरकत

पटना(PATNA):आज बिहार दिवस है.संपूर्ण बिहार में इसे त्यौहार के तौर पर धूमधाम से मनाया जा रहा है.प्रदेश के अलग-अलग शहरों में राज्य के स्थापना दिवस के मौके पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है.राजधानी पटना के गांधी मैदान में भी आज से बिहार दिवस समारोह शुरू होगा.पांच दिवसीय महोत्सव का उद्घाटन बिहार के राजपाल के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे.बिहारवासियों के लिए आज बेहद खास दिन, 22 मार्च को हर साल बिहार दिवस मनाया जाता है, क्योंकि आज ही के दिन बिहार को एक स्वतंत्र राज्य का दर्जा मिला था. बिहार 22 मार्च, 1912 को बंगाल से अलग होकर एक अलग प्रांत बना था. इसलिए इस दिन को राज्य के स्थापना दिवस के रूप में मनाया जाता है.
सीएम, राज्यपाल करेंगे शिरकत
इस कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ ही बिहार की समृद्ध परंपरा, खानपान और विकास की झलक देखने को मिलेगी.आज शाम गांधी मैदान में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा. इसमें लोकगीत, नृत्य, नाटक और बिहार के प्रसिद्ध कलाकारों की प्रस्तुति देखने को मिलेगी.सिंगर अभिजीत भट्टाचार्या का भी शो होगा. सीएम नीतीश कुमार कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे.
50 से ज्यादा लगाये जायेंगे फूड स्टॉल
बिहार दिवस को बीजेपी 27 राज्यों के 76 जगहों पर मनाएगी. दोनों डिप्टी सीएम सहित 21 मंत्री, बिहार से आने वाले सभी केंद्रीय मंत्री, सांसद-विधायक और पार्टी के प्रमुख नेताओं को कश्मीर से लेकर अरुणाचल प्रदेश तक बिहार दिवस मनाने की जिम्मेदारी दी गई है.गांधी मैदान में बिहार पर्यटन विभाग की ओर से मेले में खाने पीने का अलग से स्टॉल लगाया जा रहा है. इस व्यंजन मेले के लिए 220 फीट लंबा और 450 फीट चौड़ा बड़ा क्षेत्र तय किया गया है. यहां 50 से ज्यादा फूड स्टॉल बनाए जा रहे हैं, जहां बिहारी खानपान को बढ़ावा दिया जाएगा.
बिहार दिवस को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर बधाई दी है
बिहार दिवस को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर बधाई दी है, उन्होंने लिखा है कि वीरों और महान विभूतियों की पावन धरती बिहार के सभी भाई-बहनों को बिहार दिवस की ढेरो शुभकामनाएं. वहीं, गृह मंत्री अमित शाह ने भी बिहार के लोगों को बधाई दी है. उन्होंने कहा है कि ज्ञान, परंपरा और विरासत की भूमि बिहार ने हमेशा देश को नेतृत्व और नई ऊर्जा प्रदान की है.बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी बिहार दिवस को लेकर अपने सोशल मीडिया एक पर बिहार वासियों को बधाई दी है उन्होंने लिखा है कि बिहार दिवस के अवसर पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं बिहार का इतिहास गौरवशाली है और हम वर्तमान में अपने निश्चय से बिहार का गौरवशाली भविष्य तैयार कर रहे हैं. विकसित बिहार के सपने को सरकार करने में भागीदारी के लिए मैं आप सभी का आवाहन करता हूं हम सब मिलकर बिहार के गर्व को नई ऊंचाई पर पहुंचाएंगे.बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने भी बधाई दी है इसके साथ उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने भी बधाई दी है.
4+