पटना(PATNA):बिहार के सारण और सीवान जिले में जहरीली शराब पीने से अब तक 32 लोगों की मौत हो चुकी है. वही 44 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. वहीं 7 लोगों ने अपनी आंखों की रोशनी भी गवां दिया है.जिसको लेकर पूरे बिहार में हंगामा मचा हुआ है.वहीं बिहार की राजनीति भी गरमा चुकी है. पिछले चार दिनों में 32 लोगों की जान जाने की वजह चारों तरफ से सीएम नीतीश कुमार को विरोध का सामना करना पड़ रहा है.विपक्षी पार्टियां किसी भी तरह से सीएम नीतीश कुमार को नहीं छोड़ रही है.
नीतीश कुमार के हाथों बिहार सुरक्षित नहीं है-तेजस्वी यादव
वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए सीएम नीतीश कुमार ने आज समीक्षा बैठक की और संबंधित अधिकारियों को जांच के आदेश दिए हैं, वहीं दोषी लोगों पर सख्त कार्रवाई करने की भी बात की है. वही सीएम द्वारा समीक्षा बैठक को लेकर राजद नेता तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार हमला बोला है.तेजस्वी यादव ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथों में बिहार सुरक्षित नहीं है.
तेजस्वी यादव ने सीएम से सर्वदलीय बैठक की मांग की है
तेजस्वी यादव ने कहा है कि बिहार में शराबबंदी कानून पूरी तरह से फेल है. समीक्षा के नाम पर मुख्यमंत्री सिर्फ फोटो खिंचवाते हैं. वहीं तेजस्वी यादव ने शराब से हो रही लोगों की मौत पर सरकार से की सर्वदलीय बैठक की मांग की है.
4+