2 दिन पहले से झारखंड में आचार संहिता लागू, फिर भी रांची के चौक-चौराहों पर शोभा बढ़ा रहे पार्टियों के बैनर और पोस्टर


रांची (RANCHI) : झारखंड में विधानसभा चुनाव की रणभेरी बज चुकी है. 2 दिन पहले यानी 15 अक्टूबर से ही चुनाव आयोग के ऐलान के बाद राज्य में आदर्श-आचार संहिता लागू हो चुकी है. इसके बावजूद रांची शहर के चौक-चौराहों पर पार्टियों के बैनर, पोस्टर और झंडे शोभा बढ़ा रहे है. किसी में नेताजी दूर्गा पूजा, दिवाली और छठ की शुभकामनाएं दे रहा है तो कोई अपने आप को विकासकर्ता बता रहा है. गौरतलब है कि आचार संहिता लगने के बाद भी शहर में लगे इन पोस्टरों पर नगर-निगम के अधिकारियों का ध्यान नहीं गया है.
पोस्टर बैनर को लेकर प्रशासन हुई रेस
हालांकि शहर के सार्वजनिक जगहों पर लगे बैनर और पोस्टर को लेकर प्रशासन रेस हो गई है. सदर एसडीओ ने सीओ और बीडीयो को यथाशीघ्र पोस्टर, बैनर और झंडे हटवाने का अल्टीमेटम दिया है. वहीं सीओ और बीडीयो ने निर्देश देते हुए कहा कि अगर लोग स्वेच्छा से बैनर पोस्टर हटा लेते है तो ठीक है, नहीं तो आचार संहिता उल्लंघन का केस दर्ज किया जाएगा.
झारखंड में दो चरणों में होंगे चुनाव
झारखंड विधानसभा चुनाव दो चरण में होगा. पहला चरण 13 नवंबर और दूसरा चरण 20 नवंबर को मतदान होगा. वहीं 23 को परिणाम की घोषणा की जाएगी. गौरतलब है कि झारखंड में विधानसभा की 81 सीटें हैं और सरकार बनाने के लिए किसी भी दल को 42 सीटों की जरूरत होगी.
4+