पटना(PATNA): बिहार में ठंड ने भले ही दस्तक दे दी हो लेकिन राजनीतिक पारा लगातार गर्म होती हुई दिख रही है. पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी द्वारा ब्राह्मणों के ऊपर दिए गए बयान के बाद बीजेपी ने मांझी पर निशाना साधा है. बीजेपी प्रवक्ता मृत्युंजय ने पूर्व मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा है कि जीतन राम मांझी सिर्फ मीडिया की सुर्खियों में बने रहने के लिए इस तरह का उलूल जुलूल बयान देते रहते हैं. जीतन राम मांझी को शायद यह नहीं पता कि वह जिस समाज से आते हैं उस समाज में भी ब्राह्मणों का एक महत्व होता है. जीतन राम मांझी ऐसा बयान देकर समाज को तोड़ना चाहते हैं. हिंदू धर्म में जितने भी ग्रंथ लिखे गए हैं उन लोगों द्वारा लिखे गए जिसे जीतन राम मांझी वंचित समाज कहते हैं.
बीजेपी प्रवक्ता ने नीतीश पर साधा निशाना
बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि जीतन राम मांझी जिस तरह का बयान दे रहे हैं इससे समाज टूटेगा. ऐसे व्यक्ति पर सरकार को कठोर से कठोर कार्रवाई करनी चाहिए. बीजेपी प्रवक्ता ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि उनके सरकार में ऐसे व्यक्ति बैठे हैं जो सबका साथ सबका विकास के एजेंडे को तोड़ना चाहते हैं.
कांग्रेस प्रवक्ता अतीश नाथ तिवारी ने ये कहा
वहीं जीतन राम मांझी के बयान पर सहयोगी दल जेडीयू कांग्रेस ने पल्ला झाड़ते हुए जीतन राम मांझी पर ही पलटवार किया है. कांग्रेस प्रवक्ता अतीश नाथ तिवारी ने कहा कि मांझी जी के बयान को धर्म के ठेकेदारों को जवाब देना चाहिए जो समाज का ठेका लेकर चलते हैं. कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि जीतन राम मांझी जिस तरह का सवाल उठाते हैं यह सवाल हर बार उठता है इसलिए अब उनके बयानों का जवाब उन साधु-संतों को देना चाहिए जो समाज का ठेका लेकर चलते हैं.
जेडीयू प्रवक्ता ने कहा मांझी को ऐसे बयान से बचना चाहिए
वहीं जेडीयू प्रवक्ता अभिषेक झा ने भी जीतन राम मांझी के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जीतन राम मांझी इस तरह का इंडिविजुअल बयान देते हैं इससे समाज में द्वेष फैलता है. ऐसे बयानों से पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को बचना चाहिए.
जीतन राम मांझी ने ये कहा था
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने भाजपा के हिंदू कार्ड के विरोध में बड़ा बयान दिया था. मांझी ने कहा कि हिंदू बन कर 75 साल से आज तक हम गुलाम बने चले आ रहे हैं. अब उनका हिंदू कार्ड नहीं चलेगा. जाति के नाम पर हमारे साथ लंबे समय भेदभाव किया जा रहा है. हम मनुवादियों का विरोध करते हैं और अंबेडकर के साथ हैं. उन्हीं के बताए रास्ते को आगे लेकर चल रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमारे यहां पंडित ठीक से पूजा नहीं कराता है, खाना नहीं खाते. जो पूजा कराते हैं, वे शराब पीते हैं और मांस खाते हैं. ऐसे पंडितों का हम विरोध करते हैं. यह बात गांव-गांव प्रचारित हो रहा है. यह बयान पूर्व मुख्यमंत्री मांझी ने अपने घर पर दिया था.
4+