मुजफ्फरपुर: कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव का ऐलान, 5 दिसंबर को होगा मतदान


मुजफ्फरपुर(MUZAFFARPUR): देश के कई राज्यों में लोकसभा और विधान सभा की सीटें खाली थी, जिसके लिए चुनाव की तारीख का ऐलान हो गया है. भारतीय निर्वाचन आयोग ने चुनाव की तारीख की घोषणा की है. इन सीटों पर 5 दिसंबर को वोटिंग होगी. जबकि वोटों की काउंटिंग के लिए 8 दिसंबर की तारीख निर्धारित की गई है. इसमें बिहार की कुढ़नी विधानसभा सीट भी शामिल है, जिसपर अब उपचुनाव होगा. आपको बता दें, चुनाव आयोग ने उपचुनाव की तारीखों का एलान किया है, जिसमें मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव और ओडिशा, बिहार, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश की एक-एक सीट पर चुनाव होना है. दरअसल, पिछले दिनों मुलायम सिंह यादव का निधन हो जाने के बाद लोकसभा सीट खाली हुई थी.
4+