Bihar News:जाट रेजीमेंट में लेफ्टिनेंट बनकर लौटा बेटा,तो जज पिता ने कुछ ऐसा किया कि देखती रह गई दुनिया

कैमूर(KAIMUR):किसी माता पिता को अपने बच्चों से काफी उम्मीदें जुड़ी होती है, कि वो बड़ा होकर एक सफल आदमी बनेगा, और उनका नाम रौशन करेगा.जब ये सपना पूरा होता है, तो माता-पिता को जिंदगी स्वर्ग जैसी लगने लग जाती है.ऐसा लगता है मानों बरसों का सपना साकार हो गया.जिसके बाद लोग खुशी से झूम उठते है. बिहार के कैमूर जिले से एक ऐसी ही सुखद तस्वीर सामने आयी है.जहां जाट रेजीमेंट में बेटा लेफ्टिनेंट बनकर लौटा, तो जज पिता ने अनोखे तरीके से अपनी खुशी बयां की.
पढ़ें क्या है पूरा मामला
पूरा मामला कैमूर जिले के रामगढ़ प्रखंड के बिदामन चक का है. जहां वीरेन्द्र कुमार चौबे जो मधेपुरा जिला में जिला न्यायाधीश के पद पर कार्यरत हैं,उनके बेटे अभिषेक कुमार चतुर्वेदी जाट रेजीमेंट में लेफ्टिनेंट बनकर लौटे तो पूरे गांव में खुशी की लहर दौड़ गई, लेफ्टिनेंट बेटे के स्वागत में जज पिता सैकड़ो की संख्या में ग्रामीणों के साथ दर्जनों गाड़ी और गाजे बाजे के साथ मोहनिया शहर पहुंचे जहां लेफ्टिनेंट बेटे का स्वागत किया.
पढ़ें लेफ्टिनेंट अभिषेक कुमार चतुर्वेदी ने क्या कहा
लेफ्टिनेंट अभिषेक कुमार चतुर्वेदी ने कहा कि यही दिन देखने के लिए लोग इतनी कड़ी तपस्या और ट्रेनिंग करते हैं और अपनी मातृभूमि से जुड़े रहते हैं.यह सब मेरे गांव वालों के आशीर्वाद है जो मैं आज आर्मी में अफसर बना हूं.इसका श्रेय मेरे माता जी और पिताजी को जाता है जिन्होंने मेरा मार्गदर्शन किया है.
4+