बेतिया(BETTIAH): बिहार में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा. आए दिन यहां बेखौफ़ अपराधियों का तांडव देखने को मिल रहा है. कहीं दिन दहाड़े गोली चलाई जा रही है तो कहीं रात के अंधेरे में अपराधी हत्या जैसे वारदात को अंजाम दे रहे हैं. बिहार के बेतिया में भी ऐसा ही कुछ देखने को मिला है. अपराधियों ने फिर यहां एक हत्या की वारदात को अंजाम दिया है. शुक्रवार देर रात शहर में पुलिस सोती रही और अपराधियों ने किसी फिल्म की सीन की तरह एक युवक को मौत के घाट उतार दिया.
घटना मुफ्फसील थाना अंतर्गत हरिवाटिका चौक के शिव मंदिर के समीप की है. जहां अपराधियों ने एक युवक की गला रेत कर निर्मम हत्या कर दी है. जिसके बाद वारदात को अंजाम दे कर अपराधी फरार हो गए हैं. बताया जा रहा है कि अपराधियों की लगभग संख्या सात थी. सभी बाइक से युवक का पीछा कर रहे थे. अपराधियों ने पहले युवक पर चाकू से वार किया और फिर उसका गला रेत दिया. मृतक का नाम सौरभ कुमार राव था. इस घटना के बाद से शहर में सनसनी फ़ैल गई है
बता दें कि, सौरभ अपने जीजा व भाई अनुज कुमार के साथ मोहर्रम चौक पर था. अचानक से तभी दो बुलेट और एक अन्य बाइक पर सवार सात अपराधी वहां पहुंचे और उन पर हमला कर दिया. जिसके बाद जान बचाने के लिए सौरभ के भाई व जीजा हरिवाटिका चौक के तरफ भागे. लेकिन सौरभ बेखौफ़ अपराधी के हत्थे चढ़ गया. जिसके बाद अपराधियों ने सौरभ का गला रेत कर हत्या को अंजाम दे कर फरार हो गए. वहीं, मृतक का शव सुबह पुलिस को बीच सड़क पर मिली. मृतक मेघालय में पोस्टऑफिस में कार्यरत था. वह रामनगर का रहने वाला था, जो अपने जीजा के घर आया था.
वहीं, इस घटना के बाद से बेतिया पुलिस पर भी सवाल खडे हो रहे हैं. क्योंकि, कहीं भी पुलिस मौजूद नहीं थी. पुलिस रात की गश्ती पर भी नहीं थी. मुख्यमंत्री नितीश कुमार का बेतिया में प्रस्तावित दौरा भी है. उसके बाद भी सड़क पर पुलिस दिखाई नहीं दी.
रिपोर्ट: ऋषिनाथ
4+