टीएनपी डेस्क: ‘लगता है आज यमराज छुट्टी पर है...’ भई इतना भी क्या खतरों के खिलाड़ी बनना कि जिंदगी ही न बचे. आप भी कुछ ऐसा ही कहेंगे जब आप भी ये वायरल वीडियो देखेंगे. कुछ होते हैं खिलाड़ी फिर कुछ आते हैं खतरों के खिलाड़ी लेकिन ये भाई साहब तो सीधे यमराज से ही डील कर रहे हैं. आजकल हर किसी को सोशल मीडिया पर फेमस होने का कीड़ा काट रहा है. ऐसे में फेमस होने के चक्कर में लोग कुछ भी कर रहे हैं. कोई चलती ट्रेन पर स्टंट कर रहा है तो बाइक पर. लेकिन यहां ये भाई साहब तो मौत से ही मजाक कर रहे हैं. हम आपको ऐसे ही एक वीडियो के बारे में बताने वाले हैं जिसे देख कर आप का भी सिर चकरा जाए.
लड़के के दोस्त ने बनाया वीडियो
सोशल मीडिया पर एक युवक का खतरनाक स्टंट तेजी से वायरल हो रहा है. ट्रेन पर चढ़ कर स्टंट करने तक तो ठीक था लेकिन इस लड़के ने तो हद ही कर दी. वीडियो में नजर आ रहा है कि ट्रेन को आता देख लड़का अपने दोस्त को वीडियो बनाने को कह ट्रेन की लाइन की पटरी पर लेट गया. ऐसे में लड़का जैसे ही पटरी पर लेटता है वैसे ही ट्रेन उसके ऊपर से सरसराते हुए लड़के के ऊपर से निकल गई. ट्रेन के निकलते ही लड़का खड़ा होता है और स्वैग दिखाते हुए कैमरे की ओर देखता है.
यूजर्स कर रहे ट्रोल
इस वायरल वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म इंस्टाग्राम पर @r__k__chauhan__ji नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. जिसमें कैप्शन दिया गया है 'जय बिहार, जय बिहारी.' वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं और अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है कि, ‘मां कसम ऐसे ऐसे नमूने बच जाते हैं तो दुख होता है.’ दूसरे ने कमनेट कर कहा है कि, ‘यमराज शायद छुट्टी पर था.’ तीसरे ने लिखा है कि, ‘ऐसा वीडियो बनाओ कि उसे कॉपी करने के लिए भी यमराज से डील करनी पड़े.’ वहीं, कई ने कहा है कि ये हरकत सिर्फ बिहार वाले ही कर सकते हैं.
4+