गोपालगंज: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजित पवार गुट) के सीनियर लीडर और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. वहीं, मूल रूप से बिहार के गोपालगंज के रहने वाले बाबा सिद्दीकी की हत्या के खबर से उनके गांव शेख टोली में मातम पसर गया है. हत्या की खबर से परिवार के लोग मर्माहत और सदमे में हैं.
बता दें कि, बाबा सिद्दीकी का बिहार से खास लगाव था. वह राजद(RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद के बेहद करीबी थे. अंतिम बार साल 2022 में गोपालगंज के शेख टोली में बाबा सिद्दीकी आए थे. उन्होंने शिक्षा और क्रिकेट के जगत में बड़ा योगदान दिया था. साथ ही गोपालगंज समेत 40 जगहों पर बाबा सिद्दीकी की फ्री एजुकेशन चलती है.
वहीं, बाबा सिद्दीकी के भतीजे मोहम्मद जीशान ने कहा कि, शनिवार की रात चाचा (बाबा सिद्दीकी) की गोली मार कर हत्या कर देने की खबर आई. जिसके बाद से घर में मातम का माहौल है. जीशान ने बताया कि इस खबर के बाद से उनकी मां (बाबा सिद्दीकी की भाभी) बीमार हैं. वह यह सदमा बर्दास्त नहीं कर पाएंगी इसलिये उन्हें इसकी खबर नहीं दी गयी है. परिवार के कई सदस्य जनाजे की नमाज में शामिल होने के लिए मुंबई के लिए निकल गए हैं.
4+