पटना(PATNA): बिहार के बिहार शरीफ और सासाराम में रामनवमी जुलूस के दौरान हुई हिंसा और गोलीबारी के कारण क्षेत्र में तनाव व्याप्त है. इस बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हरकत में आए हैं. उन्होंने राज्य सरकार के संबंधित वरीय अधिकारियों के साथ हाई लेवल मीटिंग की. मुख्यमंत्री ने सभी जिलों के डीएम और एसपी को सतर्क रहने का निर्देश दिया है.
किसी तरह की लापरवाही नहीं बरतने का निर्देश
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को निर्देश दिया है कि वे लोग सभी जिलों के डीएम और एसपी से लगातार संपर्क में रहें. किसी भी तरह की कोई लापरवाही नहीं बरती जानी चाहिए. उपद्रवी और अफवाह फैलाने वाले तत्वों पर कड़ी नजर रखी जानी चाहिए. मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिया है कि मीडिया को नियमित रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस करके तथ्यों की जानकारी दें ताकि किसी प्रकार की अफवाह नहीं फैले.
मृतक के परिजनों ने CM ने किया बात
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रामनवमी जुलूस के दौरान बिहार शरीफ में गोलीबारी की वजह से मारे गए मुकेश कुमार के पिता और भाई से फोन पर बात की और घटना पर दुख जताया. उन्होंने मुख्यमंत्री राहत कोष से पांच लाख रुपए सहायता देने की घोषणा की. मालूम हो कि बिहार शरीफ के पहाड़पुर में फायरिंग के दौरान मुकेश की मौत हो गई थी जहां शनिवार शाम को 12 राउंड गोलियां चली थी.
109 लोगों की गिरफ्तारी
बिहार के सासाराम में भड़की हिंसा के कारण यहां इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है. सुरक्षा बल लगातार फ्लैग मार्च कर रहे हैं .रैपिड एक्शन फोर्स के जवानों को तैनात किया गया है. बिहारशरीफ में 109 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उपद्रव करने वाले लोगों को चिन्हित किया जा रहा है. पुलिस महानिदेशक आर एस भट्टी ने कहा कि सासाराम में जो लोग बम विस्फोट में घायल हुए हैं, दरअसल वहां बम बनाया जा रहा था. ऐसे लोगों को चिन्हित किया जा रहा है.
NIA जांच की मांग
भाजपा सांसद छेदी पासवान ने पूरे घटनाक्रम किस एनआईए से जांच कराने की मांग की है. इधर सभी सरकारी और निजी स्कूल और कोचिंग संस्थानों को 4 अप्रैल तक के लिए बंद कर दिया गया है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के निर्देश पर बिहार के लिए 10 कंपनी केंद्रीय सुरक्षा बल स्थानीय पुलिस की सहायता के लिए भेजे गए हैं. पुलिस के अनुसार स्थिति सामान्य हो रही है.
4+