बिहार को क्या हो गया? अब आरा रेलवे-स्टेशन पर सनकी प्रेमी ने गोलियों की कर दी बौछार, प्रेमिका और पिता की मौके पर मौत

TNP DESK- बिहार के आरा के भोजपुर में सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया गया है. एक सनकी आशिक ने दो लोगों की हत्या कर दी है. साथ ही उसने खुद को भी गोली से उड़ा लिया. इसके बाद पूरे इलाके में अफरा तफरी मच गयी.
आरा रेलवे स्टेशन पर ट्रिपल मर्डर
आरा स्टेशन के ओवरब्रिज पर इस घटना को अंजाम दिया गया है. बताया जाता है कि तीन लोगों की गोली लगने से मौत हुई है. सरेआम हुए हत्या के बाद पूरे स्टेशन परिसर पर अफरा-तफरी का माहौल है.
बाप बेटी को मारकर आशिक ने की आत्महत्या
जानकारी के अनुसार, एक शख्स पिता और उसकी पुत्री की गोली मारकर हत्या कर दी. इसके बाद युवक ने भी आत्महत्या कर ली. घटना के बाद मौके पर एएसपी, नवादा थाना की पुलिस आरपीएफ घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गई है. हालांकि सरेशाम हुए इस हत्याकांड से इलाके में दहशत व्याप्त हो गया है.
एक युवक ने आकर पहले युवती और उसके पिता को गोली मारी, फिर खुद को गोली मारी. जिससे तीनों की मौत हो गई है. घटना क्रम को देखते हुए प्रेम प्रसंग प्रतीत हो रहा है. लड़की का गोढना रोड के पास मकान है. लोगों के बीच चर्चा रही पिता लड़की को दिल्ली जाने के लिए ट्रेन में छोड़ने आये थे
प्रेम प्रसंग का लग रहा मामला
भोजपुर एएसपी परिचय कुमार ने आगे बताया कि पूरे मामले की पड़ताल की जा रही है. युवती समेत दो की गोली मारकर हत्या की गई है. इसके बाद आरोपित ने खुद को गोली मार लिया है. मृतक के परिजन आ गए हैं. इस संबंध में पूछताछ की जा रही है.
4+