BIGBREAKING: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़,15 की मौत

दिल्ली(DELHI) नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के 13और 14नंबर प्लेटफार्म में भगदड़ में 15लोगों की जान चली गई.वहीं 20 से अधिक गंभीर रूप से घायल बताये जा रहे है.घटना के बाद मौके पर RPF गरफ और दिल्ली पुलिस पहुँच कर सभी घायल को अस्पताल पहुँचाया है वहीं मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.सभी कुम्भ स्पेशल ट्रेन का इन्तजार कर रहे थे.
मरने वालो में ज्यादातर महिला
मरने वालों में 11महिला और 2पुरुष और दो बच्चें शामिल है.फ़िलहाल पुलिस सभी की पहचान करने में जुटी है.भगदड़ की वजह बताया जा रहा है कि प्लेटफार्म पर अत्यधिक भीड़ थी.ट्रेन का इन्तजार लोग घंटो से कर रहे थे इस दौरान भीड़ इतना बढ़ गई कि साँस लेना भी मुश्किल होने लगा.जिस वजह से माहौल बदला और लोग भागने लगे.लेकिन इस दौरान 15लोगों की मौत हो गई.
4+