क्रिकेट लवर्स को लगा बड़ा झटका, अब जिओ फ्री में नहीं दिखाएगा IPL, देने होंगे पैसे

टीएनपी डेस्क: मार्च के महीने में IPL की शुरुआत होने वाली है. ऐसे में आईपीएल के दीवानों के बीच एक अलग ही क्रेज देखने को मिलता है. लेकिन इस क्रेज के शुरू होने से पहले ही क्रिकेट लवर्स को एक बड़ा झटका मिल गया है. ऑनलाइन ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म पर IPL देखने वाले फैंस को अब अपने पसंदीदा टीम के मैच को देखने के लिए पैसे देने पड़ेंगे. जी हां, फ्री में IPL की स्ट्रीमिंग करने वाली कंपनी जिओ अब फ्री में IPL नहीं स्ट्रीम करेगी. दरअसल, 14 फरवरी को Jio और Hotstar एक प्लेटफ़ॉर्म हो गए हैं. यानी की जिओ और हॉटस्टार को एक में ही मर्ज कर दिया गया है. जिससे अब यह JioHotstar हो गया है. ऐसे में ओटीटी लवर्स को अब एक ही प्लेटफ़ॉर्म का सब्सक्रिप्शन लेना होगा और दो प्लेटफ़ॉर्म के कंटेंट का मजा भी एक में ही मिलेगा. लेकिन IPL के दीवानों के लिए यह बहुत बड़ा झटका हो गया है.
अब तक जिओ फ्री में IPL की स्ट्रीमिंग करता था लेकिन अब क्रिकेट लवर्स को IPL देखने के लिए सब्सक्रिप्शन लेना पड़ेगा. क्योंकि, इस नए प्लेटफ़ॉर्म JioHotstar पर मैच अब फ्री में नहीं देखने को मिलेगा. इस प्लेटफ़ॉर्म में यूजर्स को कोई भी कंटेंट थोड़े देर के लिए ही फ्री में देखने को मिलेगी. यानी की क्रिकेट फैंस कुछ ही देर के लिए फ्री में मैच देख पाएंगे. पूरे मैच का लुफ्त उठाने के लिए क्रिकेट फैंस को पैसे चुकाने पड़ेंगे.
इतने देने पड़ेंगे पैसे
अगर आपको अपने स्मार्टफोन पर मैच देखना है तो फिर आपको कम से कम 150 रुपए का झटका लगने वाला है. क्योंकि, JioHotstar का सबसे सस्ता सब्सक्रिप्शन 149 रुपए का है. इस सब्सक्रिप्शन को लेने के बाद ही आप अपना मैच इन्जॉय कर सकते हैं. हालांकि, इस सब्सक्रिप्शन में यूजर्स एक ही प्लेटफ़ॉर्म पर IPL के साथ-साथ WPL, ICC और डोमेस्टिक क्रिकेट देख सकेंगे.
बता दें कि, JioHotstar अपने यूजर्स के लिए सबसे सस्ता सब्सक्रिप्शन प्लान लेकर आया है. सिर्फ 149 रुपए में तीन महीने और 499 रुपये में एक साल तक यूजर्स JioHotstar का मजा ले सकेंगे. हालांकि, 149व 499 रुपए में यूजर्स JioHotstar को एक ही डिवाइस पर यूज कर सकेंगे. लेकिन अगर उन्हें दो डिवाइस पर JioHotstar एक साथ चलाना है तो वे 299 रुपये में तीन महीने के लिए और 899 रुपये में एक साल के लिए JioHotstar का सब्सक्रिप्शन प्लान ले सकते हैं.
4+