टीएनपी डेस्क(TNP DESK): जम्मू-कश्मीर में लगातार आतंकी हमले हो रहे हैं. आज यानी शनिवार को भी जम्मू में 15 मिनट के अंतराल में दो बम धमाके हुए. इसी बीच कांग्रेस का बड़ा बयान सामने आया है, पार्टी के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ जारी रहेगी. उन्होंने कहा कि यात्रा को लेकर उनकी मुलाकात 2 हफ्ते पहले ही जम्मू-कश्मीर के एलजी से हो गई है. पार्टी के सारे नेता सुरक्षाकर्मियों के संपंर्क में हैं. ऐसे में सुरक्षा की जिम्मेदारी उनके पास है. उन्होंने पार्टी का रुख साफ करते हुए कहा कि किसी भी कीमत में भारत जोड़ो यात्रा जारी रहेगी.
जम्मू में आज सुबह हुआ दो बम धमाका
बता दें कि जम्मू के नरवाल में आज यानी शनिवार के अहले सुबह आंतकी हमला हुआ है. मिली जानकारी के अनुसार इलाके में दो बम धमाके हुए, जिसमें 6 लोग घायल हो गए हैं. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच चुकी और इलाके को सील कर दिया. इसके अलावा जहां पर ये धमाका हुआ, वहां पर वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई. इसके अलावा जांच दल मौके पर पहुंची. वहीं, फॉरेंसिक की टीम भी मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है. इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है. वहीं, घटनास्थल पर पुलिस और जवान तलाशी अभियान चला रहे हैं. पुलिस ये सुनिश्चित करना चाहती है कि इलाके में कहीं और विस्फोटक तो नहीं रखा हुआ है.
जम्मू-कश्मीर में भारत जोड़ो यात्रा
कांग्रेस पार्टी की राहुल गांधी के नेतृत्व में निकली भारत जोड़ो यात्रा कन्याकुमारी से होकर कश्मीर तक चल रही है. ऐसे में अब यह यात्रा अपने अंतिम पड़ाव में है. इस यात्रा का समापन 30 जनवरी को श्रीनगर में झंड़ा फहराने के बाद किया जायेगा.
4+