TNPDESK:भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार और गोरखपुर से भाजपा सांसद-उम्मीदवार इन दिनों काफी चर्चा में बने हुए हैं. मालूम हो कि 25 साल की बॉलीवुड अभिनेत्री शिनोवा ने रवि किशन पर उसके पिता होने का आरोप लगाया है.वहीं शिनोवा की मां अपर्णा ठाकुर का भी कहना है कि मेरी बेटी के पिता रवि किशन हैं. बता दे कि शिनोवा ने मुंबई की दिंडोशी सत्र अदालत में कोर्ट से DNA टेस्ट कराने की मांग को लेकर अर्जी दायर की थी. उन्होंने कोर्ट में दावा किया था कि रवि किशन ही उनके पिता है. बता दें कि अब इस मामले में कोर्ट ने बड़ा फैसला किया है. और वहीं कोर्ट के इस फैसले से रवि किशन को बड़ी राहत मिली है. साथ ही दिंडोशी सत्र अदालत ने शिनोवा को झटका देते हुए DNA कराने की मांग को खारिज कर दिया है.
कोर्ट ने DNA टेस्ट कराने की मांग को किया खारिज
कोर्ट का कहना है रवि किशन और शिनोवा की मां के बीच कोई पारिवारिक संबंध नहीं था, इसलिए ऐसा कोई मामला नहीं बनता. जिसके बाद कोर्ट ने दायर की गई अर्जी को खारिज कर दिया हैं. हालांकि अभी तक कोर्ट का पूरा आदेश जारी नहीं किया है.
शिनोवा की मां अपर्णा सोनी उर्फ अपर्णा ठाकुर ने लगाया है आरोप
शिनोवा और उनकी मां अपर्णा ठाकुर ने हाल के ही दिनों में लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कई दावे किये थे. उन्होंने दावा कर अभिनेता और बीजेपी उम्मीदवार रवि किशन पर उनकी बेटी शिनोवा के पिता होने का आरोप लगाया था बता दे कि शिनोवा ने प्रधानमंत्री और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को इंस्टाग्राम पर एक वीडियो को टैग कर के उनसे मिलने की अपील की थी उस वीडियो में उन्होंनें प्रधानमंत्री और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से मिलने का समय मांगा था,और उस विडियो में शिनोवा ने कहा था कि वह जो भी दावा कर रही हैं वो सभी सच है साथ ही अपने किए गए दावों के पीछे के सबूत भी उनके सामने रख सकती हुं. इसके बाद प्रधानमंत्री हमारी किस्मत का फैसला कर सकते हैं.
4+