चतरा (CHATRA) : चतरा लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के प्रत्यासी कालीचरण सिंह अपने समर्थकों संग नामांकन करने चतरा समाहरणालय पहुंचे. इस दौरान उनके साथ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबुलाल मरांडी व नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी के आलावे भाजपा के अन्य शीर्ष नेता शामिल थे. नामांकन से पूर्व शहर के बाबा घाट मैदान में आयोजित जनसभा को सभी वक्ताओं ने संबोधित किया. जिसके उपरांत अपने समर्थकों संग गाजे-बाजे के साथ नामांकन करने समाहरणालय परिसर में पहुंचे.
कालीचरण सिंह को भारी बहुमत के साथ लोकसभा भेजने की तैयारी- बाबूलाल
इस दौरान जनसभा में मौजूद कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबुलाल मरांडी ने कहा कि आजादी के बाद पहली बार ऐसा हुआ है. जब चतरा लोकसभा की जनता की मांगों और आकांक्षाओं को ध्यान में रखते हुए चतरा के बेटे को किसी राष्ट्रीय पार्टी ने प्रतिनिधित्व का मौका दिया है. ऐसे में यहां की जनता काफी उत्साहित है,और कालीचरण सिंह को भारी बहुमत के साथ लोकसभा भेजने के लिए तैयार है.
पहली बार चतरा के लाल को दिया गया प्रतिनिधित्व का अवसर- अमर बाउरी
वहीं नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने कहा कि आजादी के बाद पहली बार अगर किसी पार्टी ने चतरा के लाल को प्रतिनिधित्व का अवसर दिया है. तो इस कुछ कहने का विषय ही नहीं बचता. इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि देश में कानून से बढ़कर कोई नहीं है. जिसका परिणाम है कि आज हेमन्त सोरेन को जेल जाना पड़ा है. उन्होने कहा कि इतिहास गवाह है युवाओं के भविष्य को जिसने बेचा है उन्हें सलाखों के पीछे जाना पड़ा है. इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि जेल जाने से पहले हेमंत सोरेन ने भले ही चम्पाई सोरेन को मुख्यमंत्री बना दिया है,परन्तु आज भी राज्य में भ्रष्टाचार और कोयला,बालु और पत्थर जैसे खनिज पदार्थों का धड़ल्ले से लुट जारी है. वहीं उन्होंने महागठबंधन के प्रत्याशी के एन त्रिपाठी पर भी जमकर हमला बोलते हुए कहा कि जनता सब जानती है महागठबंधन को करारी हार का सामना करना पड़ेगा.
रिपोर्ट. संतोष कुमार
4+