टीएनपी डेस्क(TNP DESK): सबसे विकसित देश माने जाने वाले अमेरिका में गोलीबारी की घटनाएं बढ़ती जा रही है. देश के कई प्रांतों में इस तरह की गोलीबारी में कई लोगों की मौत हो चुकी है. साल 2023 में विभिन्न प्रांतों में हुई घटनाओं में 50 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और लगभग 70 लोग घायल हुए हैं. अमेरिका में ताजा गोलीबारी की घटना वर्जिनिया में हुई है. ताजा जानकारी के अनुसार वर्जिनिया कॉमनवेल्थ यूनिवर्सिटी के समीप एक स्कूल में ग्रेजुएशन सेरिमनी का आयोजन हो रहा था. कार्यक्रम संपन्न होने के बाद यहां पर ओपन फायरिंग होने लगी.
7 लोगों को लगी गोली
वर्जिनिया पुलिस के अनुसार इस गोलीबारी में 7 लोगों को गोली लगी है. कई लोगों की हालत गंभीर है. पुलिस ने इस क्षेत्र को घेर लिया है.संदेह के आधार पर कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है. बताया जा रहा है कि हमलावर पकड़ लिए गए हैं लेकिन पुलिस अभी उससे पूछताछ कर रही है. सूचना को सार्वजनिक नहीं किया गया है. पिछले कुछ समय से अमेरिका में आर्म्स से संबंधित खुलेपन की नीति की वजह से लोग हथियारों का दुरुपयोग कर रहे हैं. ऐसा देखा गया है कि लोग व्यक्तिगत अवसाद की वजह से इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. मालूम हो कि अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कांग्रेस प्रतिनिधियों से आर्म्स लाइसेंस के संबंध में कानून बनाने पर विचार करने का आग्रह किया है. गोलीबारी की लगातार हो रही घटनाओं से अमेरिका के लोग काफी चिंतित हैं.
4+