रांची(RANCHI): कांग्रेस विधायक अनूप सिंह और कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव समेत कई वैसे व्यवसाइयों की मुश्किलें बढ़ सकती है , जिनके यहां 4 नवंबर को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की छापेमारी हुई थी. आईटी को छापेमारी और जब्ती कार्रवाई के दौरान 100 करोड़ रुपये से अधिक के बेहिसाब लेनदेन का पता चला है. वहीं, टीम ने इस दौरान दो करोड़ नगदी के साथ-साथ 16 बैंक लॉकर्स को भी बरामद किया था. इसके अलावा विभाग के लोगों को कई द्स्तावेज और डिजिटल साक्ष्य भी मिले हैं. इस बात की जानकारी इनकम टैक्स की प्रिंसिपल कमिश्नर सुरभि अहलुवालिया(Surabhi Ahluwalia, principal commissioner of income tax) ने दी है.
रेड के दौरान अहम दस्तावेज और डिजीटल साक्ष्य किए गए जब्त
सुरभि अहलुवालिया ने बताया कि बेरमो विधायक अनूप सिंह, प्रदीप यादव समेत कई बिजनेसमेन के यहां रेड किया गया था. जिसमें रांची, गोड्डा, बेरमो, दुमका, जमशेदपुर, चाईबासा, पटना, गुरूग्राम और कोलताता में इस दौरान कई अहम दस्तावेज और डिजीटल साक्ष्य जब्त किए हैं. उन्होंने यह भी बताया कि यह छापेमारी कोल ट्रेडिंग/ट्रांसपोर्टेशन, सिविल कांट्रेक्ट, लौह अयस्क खनन, स्पंज आयरन के उत्पादन में हिसाब-किताब की हेराफेरी से जुड़ी थी.
अवैध लेन-देन के भी मिले साक्ष्य
आईटी को जांच के दौरान कई गड़बड़ियां हाथ लगी है. टीम को टैक्स चोरी, अचल संपत्ति में निवेश, ठेकेदारी से जुड़े अकाउंट में भी झोलझाल मिला है. वहीं, अवैध तरीके से पैसे लेने-देने से जुड़े कागजात भी हाथ लगे हैं. इसके अलावा भारी मात्रा में लौह अयस्क का स्टॉक मिला है जिसका कोई हिसाब-किताब नहीं है. शुरूआती जानकारी के अनुसार इसका इस्तेमाल शेल कंपनियों में भी इस्तेमाल किया गया है.
4+