रांची(RANCHI): झारखंड में ईडी की दबिश जारी है,पिछले दिनों सेना की जमीन बिक्री मामले में ईडी ने कई जगहों पर छापेमारी किया था. छापेमारी के दौरान कई दस्तावेज ईडी को मिले थे. इसके आधार पर अब ईडी कई अधिकारियों को रडार पर ले लिया है. ईडी यह जांच कर रही है कि आखिर कैसे फर्जी तरीके से सेना की जमीन की खरीद बिक्री की गई है.बिना अधियाकरियों के मिलीभगत के बिना यह संभव नहीं था. इस जमीन के खरीद बिक्री से जुड़े लोग के अलावा अधिकारियों की सूची ईडी तैयार कर रही है. जल्द ही सभी से रांची के जोनल कार्यालय में जल्द ही पूछताछ हो सकती है. वहीं न्यूक्लियस मॉल पर भी ईडी की नजर है. न्यूक्लियस मॉल जिस जमीन पर बना है वह जमीन पर पहले रांची विश्व विद्यालय का हॉस्टल था. इसमें भी फर्जी तरीके से जमीन ट्रांसफर कर मॉल बनाया गया है.
ईडी अब इस पड़ताल में लगी हुई है,आखिर रांची में कैसे अधिकारी किसी भी सरकारी जमीन को बेच दे रहे हैं. सूत्रों की माने तो ईडी अब रांची विश्व विद्यालय जाकर भी जमीन के दस्तावेज को जांच करेगी. इससे साफ जाहिर होता है कि ईडी की रडार पर अब न्यूक्लियस मॉल भी आ गया है.
4+