TNPDESK-2024 के महामुकाबले के पहले देश के पांच राज्यों मिजोरम, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलांगना और मध्यप्रदेश के विधान सभा चुनावों को लेकर राहुल गांधी ने बड़ा दावा करते हुए इस सेमीफाइनल को तीन दो से जीतने का एलान कर दिया है, लेकिन उससे भी बड़ी बात यह है कि भाजपा इस सेमीफाइनल मैच में पांच शुन्य से मुकाबले से बाहर होने जा रही है.
राहुल गांधी ने कहा कि छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश को लेकर कोई सशंय की कोई स्थिति नहीं है, यहां हम भारी बहुमत से जीतने जा रहे हैं, जबकि राजस्थान में मुकाबला है, लेकिन अन्तोगतवा विजय हमारे हाथ लगेगी. जबकि तेलागंना में कांग्रेस काफी तेजी से बढ़त बनाने की ओर अग्रसर है.
ध्यान रहें कि कांग्रेस भाजपा के बीच मुख्य मुकाबला मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में होना है, और इन तीनों ही राज्यों में राहुल गांधी जीत का परचम फहराने का दावा कर रहे हैं, तेलांगना जहां भारत राष्ट्र समिति और विपक्षी एकता के पैरोकार रहे के॰ चंद्रशेखर राव की सरकार है, राहुल गांधी वहां भी अपनी जीत का दावा कर रहे हैं, उनका दावा है कि कांग्रेस तेलांगना में तेजी से बढ़त बनाने की ओर अग्रसर है, और कोई आश्चर्य नहीं होगा कि अंतिम में यह मुकाबला हमारे पक्ष में आये, हालांकि मिजोरम को लेकर राहुल गांधी ने कोई दावा नहीं किया. जहां मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) ने 2018 के विधान सभा चुनाव में जोरामथांगा के नेतृत्व में 10 वर्षों के बाद राज्य में वापसी की थी और पूर्वोतर के अंतिम किले से कांग्रेस को विदाई का रास्ता दिखला दिया था.
जमीनी मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए भाजपा कर सकती है षडयंत्र
हालांकि इस जीत के दावे के बावजूद राहुल गांधी ने अपने कार्यकर्ताओं को इस बात को लेकर अगाह किया कि हर कदम हार की ओर बढ़ती भाजपा जमीनी मुद्दे को भटकाने के लिए फेक नेरैटिव गढ़ सकती है, हमें उस चाल में नहीं फंसना है, अपना पूरा फोकस जमीनी मद्दों पर बनाये रखना है, रोजगार, बेरोजारी, ओबीसी जनगणना, मंहगाई से अपना ध्यान नहीं भटकाते हुए भाजपा की लूट और वादाखिलाफी को हर दिन सामने लाना है. कॉर्पोरेट लूट में किस प्रकार आम लोगों का जीना मुहाल कर दिया. उसकी सच्चाई जमीन तक पहुंचानी है. भाजपा की कोशिश धर्म की दीवार खड़ी कर वोट की फसल काटने की होगी, लेकिन हमें इस चाल को नाकामयाब करना है, मोदी सरकार के पिछले 9 सालों में दलित, अल्पसंख्यक और पिछड़ों की जो हकमारी हुई उसकी सच्चाई को सामने लाना है.
4+