Big Breaking: बाबानगरी में बड़ा हादसा, तीन मंजिला मकान का बड़ा हिस्सा भरभरा कर गिरा,कइयों के दबे होने की आशंका

देवघर (DEOGHAR): देवघर के बमबम बाबा पथ स्थित सीता होटल के समीप आज एक पुराना मकान ढह जाने से बड़ी घटना घटी है.100 फ़ीट लंबा और 40 फ़ीट चौड़ा तीन मंजिला आवासीय भवन का बड़ा भाग अचानक धाराशाही हो गया. आशंका जताई जा रही है कि मकान के अंदर दर्जन से अधिक लोग फंसे हुए हैं. वहीं जिला और पुलिस प्रशासन के अधिकारी के साथ-साथ एनडीआरएफ की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई है.
प्रशासन और एनडीआरएफ की राहत कार्य में जुटी
जिला उपायुक्त विशाल सागर ने बताया कि पुराना मकान का बड़ा भाग गिर गया है. इसके अंदर फंसे लोगों से जिला प्रशासन की बात हो रही है. फिलहाल प्रशासन और एनडीआरएफ की टीम बचाओ और राहत कार्य में जुटी हुई है. जिसका सकारात्मक परिणाम भी सामने आ रहा है.अभी तक बचाओ टीम ने 1महिला को सकुशल मलबे से बाहर निकाला है. जिनका प्राथमिक इलाज किया जा रहा है.
घटना स्थल पर मौजूद गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने जिला और एनडीआरएफ की टीम पर भरोसा जताया कि सभी फंसे लोगों को सकुशल निकाल लिया जाएगा. इन्होंने बताया कि 8 से 10 साल पहले श्रावणी मेला में एक बड़ी घटना घटी थी जिसके बाद से यहां पर एनडीआरएफ की एक टीम देवघर में हमेशा के लिए तैनात किया गया था उसी की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन का कार्य जल्दी शुरू हो गया है.शिव की नगरी होने के कारण सभी लोग बाबा बैद्यनाथ से मलबे में फंसे लोगों की सलामती की कामना कर रहे हैं.
रिर्पोट. रितुराज सिन्हा
4+