रांची(RANCHI): झारखंड विधानसभा का एकदिवसीय विशेष सत्र 8 जुलाई को बुलाया गया है.इस एकदिवसीय सत्र में नवनियुक्त मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बहुमत साबित करेंगे.सूचना यह भी है कि 8 तारीख को ही मंत्रिमंडल का विस्तार किया जाएगा.इधर सत्ता पक्ष और विपक्ष ने विधायक दल की बैठक बुलाई है. सत्ता पक्ष ने यह सत्र विश्वास मत यानी फ्लोर टेस्ट के लिए बुलाया है.
कल सदन में होगा फ्लोर टेस्ट
सत्ता पक्ष यानी झारखंड मुक्ति मोर्चा कांग्रेस और राजद गठबंधन के विधायकों की एक बैठक 7 तारीख की यानी रविवार शाम को मुख्यमंत्री आवास में बुलाई गई है.मुख्यमंत्री इस बैठक की अध्यक्षता करेंगे.इस बैठक में विधानसभा के विशेष सत्र के बारे में चर्चा होगी.किस प्रकार की रणनीति होगी, इस पर चर्चा होगी.8 जुलाई को पूर्वाह्न 11 बजे झारखंड विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया गया है.मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन फिलहाल सरकार में इकलौते मंत्री भी हैं.झारखंड में अधिकतम मुख्यमंत्री समेत 12 सदस्य मंत्रिमंडल हो सकता है. विधायक दल की बैठक के बाद कांग्रेस के नेताओं से भी मुख्यमंत्री अलग से बात कर सकते हैं. मंत्रिमंडल का स्वरूप तय हो सकता है.
भाजपा ने भी विधायक दल की बैठक बुलाई
झारखंड विधानसभा के विशेष सत्र को लेकर परंपरा के अनुसार भारतीय जनता पार्टी ने भी अपने विधायकों की बैठक बुलाई है.रविवार शाम 7 बजे प्रदेश कार्यालय में बैठक होगी जिसकी अध्यक्षता बाबूलाल मरांडी करेंगे. भले यह एक दिन का विशेष सत्र है और यह भी लगभग तय है कि हेमंत सोरेन सदन का विश्वास आंकड़ों के आधार पर कर लेंगे फिलहाल झारखंड विधानसभा में 76 सदस्य हैं विपक्ष यानी एनडीए फोल्डर में 29 विधायक हैं. भारतीय जनता पार्टी निश्चित रूप से विश्वास मत के दौरान अपना विरोध व्यक्त करेगी लेकिन कई महत्वपूर्ण सवाल इस दौरान उठाए जा सकते हैं.सदन के बाहर और सदन के अंदर कुछ मुद्दों को विपक्षी विधायक उठा सकते हैं.
4+