छपरा(CHAPRA): बिहार में अवैध बालू खनन पर सरकार ने रोक लगा रखी है. अवैध बालू खनन से सरकार को राजस्व की जबर्दस्त क्षति होती है. लेकिन फिर भी बालू माफिया इससे बाज नहीं आते हैं. सदर प्रखंड के डोरीगंज थाना क्षेत्रा के गंगा नदी के तिवारी घाट पर अवैध बालू के धंधेबाज़ों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए जिला प्रशासन ने पांच करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के लाल बालू को जब्त किया है. तिवारी घाट पर अवैध बालू के भंडार को जब्त करते हुए मौके पर बालू लदे हुए दो नाव को जब्त किया गया. वहीं मौके पर खड़े एक हाइड्रा क्रेन को भी जब्त करते हुए दो बालू मजदूरों को गिरफ्तार कर लिया. जिला प्रशासन की टीम में जिला खनन अधिकारी, अनुमंडलाधिकारी सदर, अंचलाधिकारी सदर प्रखंड और डोरीगंज थानाध्यक्ष शामिल थे. इन सभी ने अवैध बालू खनन और भंडारण के विरुद्ध बड़ा अभियान चलाया. जिला खनन अधिकारी ने बताया कि अवैध बालू के धंधेबाज़ों के खिलाफ आगे भी कार्रवाई होगी.
4+