देवघर (DEOGHAR) : भीम आर्मी ने आज देवघर समाहरणालय के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया. जिला अध्यक्ष कमलेश कुमार के नेतृत्व में आयोजित धरना में बड़ी संख्या में भीम आर्मी के कार्यकर्ता और नेता शामिल हुए. जिला अध्यक्ष ने कहा कि पिछले कुछ महीनों से देवघर में दलितों पर अत्याचार हो रहा है. कई दलितों की हत्या भी हो चुकी है, लेकिन पुलिस अभी तक हाथ पर हाथ धरे बैठी है. जिला अध्यक्ष ने सरकार से मांग की है कि अगर दलितों पर अत्याचार जल्द बंद नहीं हुआ तो चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा. धरना के माध्यम से प्रशासन से अत्याचारियों और हत्यारों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की गई है. इस संबंध में सरकार के नाम एक पत्र उपायुक्त को सौंपा गया है.
रिपोर्ट-ऋतुराज
4+