दुमका (DUMKA) : झारखंड प्रदेश जलसहिया यूनियन की दुमका जिला इकाई द्वारा अपनी मांगों के समर्थन में एक रैली निकाली गई. जिला अध्यक्ष रजनी मिर्धा के नेतृत्व में काफी संख्या में जलसहिया पुराना समाहरणालय परिसर में एकत्रित हुई. जहां सभा आयोजित हुई. सभा के बाद रैली की शक्ल में काफी संख्या में जलसहिया शहर के विभिन्न मार्गो से गुजरते हुए खूंटा बांध स्थित PHED कार्यालय पहुंची. विभाग के कार्यपालक अभियंता को मांग पत्र सौंपा.
जलसहिया ने विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. यूनियन के प्रमंडलीय संरक्षक विजय कुमार दास ने कहा कि मार्च क्लोजिंग से पहले जलसहिया का बकाया मानदेय, मोबाइल की राशि सभी जलसहिया को विभाग द्वारा भेजना चाहिए. इसके लिए लगातार जल सहिया विभाग का चक्कर काट रही है जो दुख का विषय है. उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार मोबाइल की राशि विभाग को दे दिया है इसके बाद भी विभाग में मनमानी तरीके से कार्य किया जा रहा है. जिला अध्यक्ष रजनी मिर्धा ने कहा कि विभागीय अत्याचार अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
रिपोर्ट-पंचम झा
4+