आज जम्मू-कश्मीर पहुंचेगी भारत जोड़े यात्रा, तीन हजार मशालों के साथ राहुल गांधी का स्वागत

टीएनपी डेस्क(TNP DESK): 7 सितंबर को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरू हुआ भारत जोड़े यात्रा आज जम्मू कश्मीर में प्रवेश करने वाली है. राज्य के प्रवेश द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री डॉ.फारुक्क अब्दुल्ला, पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती के साथ ही दर्जनों नेता तीन हजार मशालों के साथ राहुल गांधी का इंतजार कर रहें हैं. यहां बता दें कि राहुल गांधी की सुरक्षा को लेकर राज्य और देश की सुरक्षा एजेंसिया पहले ही अलर्ट है. सुरक्षा कारणों से पठानकोट से जम्मू आने वाली सभी गाड़ियों को पंजाब के कीड़िया से ही डायवर्ट कर दिया गया है.
जम्मू-कश्मीर में यात्रा को लेकर काफी उत्साह, गाड़ियों को किया गया डायवर्ट
यहां बता दें कि इस यात्रा को लेकर जम्मु कश्मीर में काफी उत्साह देखा जा रहा है. बड़ी बात यह है कि इस यात्रा को जम्मू कश्मीर पहुंचने के पहले ही गुलाम नबी आजाद की पार्टी Democratic Azad Party On Congress के कई बड़े नेताओं ने कांग्रेस पार्टी ज्वाइन कर लिया है, इसके कारण डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी में कांग्रेस को लेकर नाराजगी देखी जा रही है.
राज्य की दोनों बड़ी पार्टियों की ओर से यात्रा को समर्थन
लेकिन बड़ी बात यह है कि भारत जोड़ो इस यात्रा का राज्य की दोनों प्रमुख पार्टिया नेशनल कांफ्रेस पार्टी और पीडीपी का भी सर्मथन मिल रहा है.
यहां यह बता दें कि भारत जोड़ो यात्रा का समापन 30 जनवरी को जम्मू कश्मीर में किया जायेगा. इस चंद महीनों में इस यात्रा के दौरान राहुल गांधी के द्वारा तमिलनाडु, कर्नाटक, केरला, हिमाचल, पंजाब, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान आदि का दौरा किया गया है.
देश की संसद में किसानों-मजदूरों, दलित पिछड़ों और दूसरे वंचित तबकों की समस्याओं को उठाने की इजाजत नहीं दी जा रही है
भारत यात्रा के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए राहुल गांधी ने कहा है कि भारत जोड़े यात्रा की शुरुआत इसलिए करनी पड़ी क्योंकि केन्द्र की भाजपा सरकार देश में नफरत का माहौल कायम रही है, देश में विभाजनकारी नीतियों को बढ़ावा दिया जा रहा है, भाजपा और आरएसएस के द्वारा भारतीय न्यायपालिका और प्रेस पर सत्ता के साथ खड़ा होने का दबाव बनाया जा रहा है. और तो और देश की संसद में किसानों-मजदूरों, दलित पिछड़ों और दूसरे वंचित तबकों की समस्याओं को उठाने की इजाजत नहीं दी जा रही है. आज देश का हर संस्थान आरएसएस और भाजपा के दबाव में काम कर रही है.
रिपोर्ट :देवेन्द्र कुमार
4+