टीएनपी डेस्क: दुनिया चांद पर पहुंच गई. बड़ी से बड़ी बीमारियों का इलाज ढूंढ लिया गया लेकिन अभी के समय में भी कुछ लोग डॉक्टर की इलाज से ज्यादा तांत्रिक के झाड़ फूंक पर विश्वास रखते हैं. हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि गुजरात के अहमदाबाद के एक बड़े अस्पताल से एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ है जिसे देखकर ऐसा ही प्रतीत होता है. अहमदाबाद स्थित सिविल अस्पताल के आईसीयू वार्ड में मरीज का इलाज एक डॉक्टर नहीं बल्कि एक तांत्रिक कर रहा है. जब इसका वीडियो वायरल हुआ तो कुछ लोग अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा करने लगे तो वहीं कुछ लोग समाज में फैली अंधविश्वास को लेकर चिंता जताने लगे. आईए जानते हैं विस्तार से क्या है इस वायरल वीडियो में .....
तंत्र मंत्र से मरीज़ को ठीक करने का दावा
वायरल वीडियो में देखा जा रहा है कि मुंह पर मास्क लगाकर एक तांत्रिक अस्पताल के अंदर प्रवेश करता है. इसके बाद वह आईसीयू में जाता है जहां मरीज वेंटिलेटर पर लेटा हुआ है. तांत्रिक मरीज के पास पहुंचता है और फिर उसका झाड़ फूंक करना शुरू कर देता है. वीडियो में देखा जा रहा है की तांत्रिक के हाथ में कुछ होता है जिससे वह मंत्रों के साथ मरीज के माथे पर फेरता है. इसके बाद वीडियो में आगे दिखाया गया है कि मरीज स्वस्थ होकर जब घर लौटता है तो तांत्रिक का मरीज के घर पर भव्य स्वागत किया जाता है. तांत्रिक जिस रास्ते से होकर मरीज के घर तक पहुंचता है उस रास्ते में भी फूल बिछाए जाते हैं. इसके बाद तांत्रिक की आरती उतारी जाती है उसके पैरों के छाप लिए जाते हैं और बाद में घर में बिठाकर उनका भव्य स्वागत किया जाता है. अंत में वीडियो में दिखाया गया है कि मरीज के परिवार वाले तांत्रिक का आभार व्यक्त करते हैं. कहते हैं कि मुकेश भुवाजी जी की कृपा से मेरे पति स्वस्थ हो गए.
समाज में फैली अंधविश्वास पर सवाल उठा रहे लोग
इस वीडियो को मुकेश भुवाजी के इंस्टा आईडी पर शेयर किया गया है जो कथित तांत्रिक है. वायरल वीडियो में लिखा गया है. अब इस वीडियो के वायरल होने पर लोग अंधविश्वास पर सवाल उठा रहे हैं. लोगों का कहना है कि एक मरीज जो वेंटिलेटर पर है उसका इलाज डॉक्टर कर रहे हैं तो कोई तांत्रिक उसे कैसे ठीक कर सकता है. वहीं कुछ लोग अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़ा कर रहे हैं कि अहमदाबाद के सबसे बड़े अस्पताल में जहां इतनी सुरक्षा व्यवस्था होती है कि मरीज के परिजनों को भी टाइम पर ही मिलने दिया जाता है. ऐसे में कोई तांत्रिक कैसे आईसीयू में जाकर तंत्र-मंत्र कर सकता है. वहीं दूसरी तरफ अस्पताल में सीसीटीवी कैमरे और सिक्योरिटी गार्ड तैनात होते हैं. अस्पताल में वीडियो बनाने की अनुमति नहीं होती है. ऐसे में कैसे एक तांत्रिक सुरक्षा को तोड़कर इस वार्ड में पहुंच जाता है और फिर तंत्र-मंत्र करके वीडियो भी बनवा सकता है. इन तमाम मुद्दों पर सवाल खड़े हो रहे हैं.
अस्पताल के सुपरिंटेंडेंट ने क्या कहा
जब इस घटना का वीडियो वायरल हुआ तो अहमदाबाद सिविल अस्पताल के सुपरिंटेंडेंट डॉक्टर राकेश जोशी ने इस घटना की जांच का आदेश दिया. उन्होंने बताया कि तांत्रिक ने अस्पताल में प्रवेश करने के लिए मरीज के परिवार द्वारा दिया गया पास इस्तेमाल किया था. जिससे वह मरीज़ का रिलेटिव बनकर आईसीयू तक पहुंच सका. इसके साथ ही इस मामले में और भी जांच के आदेश दिए गए हैं.
4+