बेगूसराय: शराब के नशे में चौकीदार करता रहा ड्रामा, वीडियो वायरल
.jpg)
.jpg)
बेगूसराय(BEGUSARAI): बिहार में पूर्ण रूप से शराबबंदी है. शराबबंदी को लेकर लगातार बिहार सरकार के द्वारा अभियान भी जोर-शोर से चलाया जा रहा है. लेकिन, इसके बावजूद भी शराब धड़ल्ले से बेची जा रही है. इसी कड़ी में एक बार फिर शराबबंदी की पोल खोल देने वाली तस्वीर बेगूसराय से सामने आई है, जहां एक चौकीदार शराब के नशे में धुत होकर दुर्गा पूजा में ड्यूटी करते नजर आ रहा है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
लाखो थाना में पदस्थापित संजय पासवान का है वीडियो
वीडियो लाखो थाना में पदस्थापित संजय पासवान का है, जो शराब के नशे में धुत होकर सड़कों पर हाई वोल्टेज ड्रामा करते नजर आ रहा है. यह तस्वीर सामने आने के बाद एक बार फिर बेगूसराय में शराबबंदी की पोल खोलते नजर आ रही है. बताया जा रहा है कि दुर्गा पूजा के शुभ अवसर पर चौकीदार संजय पासवान का ड्यूटी लाखों के एक दुर्गा स्थान पर लगी थी. वहीं वह शराब के नशे में धुत होकर हाई वोल्टेज ड्रामा कर रहा था. तभी वहां पर मौजूद लोगों ने उसका वीडियो बना लिया.
यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लोगों द्वारा पूछा जा रहा है कि बिहार में शराबबंदी कहां है? अगर शराबबंदी होती तो शराब कैसे मिलती. खासकर, खुद सरकारी चौकीदार शराब पीकर हाई वोल्टेज ड्रामा कर रहे हो तो यह कहीं ना कहीं पुलिस प्रशासन पर एक बार फिर सवाल खड़ा हो रहा है.
4+