आरा(AARA): बेगूसराय शूटआउट के चार अपराधियों को पुलिस ने धर दबोचा है. जिसके बाद से पुलिस प्रशासन के कार्यशैली पर बीजेपी की तरफ से सवाल खड़ा किया जा रहा है. कई बड़े नेता ने यहां तक कह दिया कि पुलिस सिर्फ खानापूर्ति के लिए चारों व्यक्तियों को पकड़ी है. इसकी जांच एनआईए से करवानी चाहिए. बीजेपी के तरफ से दिए जा रहे बयान के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हैरत जताते हुए कहा कि जहां घटना घटी है पुलिस वहां की जांच करेगी, ना कि बाहर से पुलिस जाकर जांच करने में लगेगी. बीजेपी नेताओं के पास कोई मुद्दा नहीं है. इसलिए वह इस तरह का बयान दे रहे हैं. पुलिस ने जिन लोगों को पकड़ा है पुलिस पदाधिकारी ही जानकारी देंगे.
अस्पताल के उद्घाटन करने पहुंचे थे सीएम
दरअसल, आरा कोईलवर में मानसिक अस्पताल का उद्घाटन करने पहुंचे सीएम नीतीश कुमार ने बेगूसराय शूटआउट मामले में पकड़े गए व्यक्तियों के बारे में अपनी राय रखी. बता दें कि केन्द्रीय मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता गिरिराज सिंह ने बेगूसराय शूटआउट मामले को एक आंतकी साजिश बताते हुए, इसकी जांच NIA से कराने की मांग की थी.
4+