पटना(PATNA)- जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने भाजपा बड़का झूठा पार्टी करार दिया है, उन्होंने कहा कि अमित शाह 2024 के लोकसभा चुनाव तक राज्यपाल भवन को ही अपना आसरा बना लें, हमें क्या तकलीफ होगी.उन्होंने कहा कि अब उनकी हालत यह हो गयी है कि राज्यपाल जैसे संवैधानिक पद का भी दुरुपयोग करना पड़ रहा है, लेकिन इससे उन्हे कुछ हासिल होने नहीं जा रहा है, भाजपा को बिहार से बोहनी करना भी मंहगा पड़ने वाला है.
हिसुआ इंटर विद्यालय से अमित शाह ने ललन सिंह पर साधा था निशाना
सदन रहे कि कल हिसुआ इंटर विद्यालय में एक जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा था कि जब हमने रामनवमी हिंसा को लेकर राज्यपाल के बात की तो ललन बाबू को तकलीफ लग गयी, लेकिन आप ही सोचिये, इस मामले में बिहार सरकार से बात करने का कोई फायदा था क्या? नीतीश बाबू की सरकार तो इस हिंसा को रोकने में बिल्कुल भी असफल रही, उनसे बात करने से क्या लाभ था?
ललन सिंह ने ट्विट कर किया पटलवार
अब उसी को लेकर ललन सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया दी है, उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा कि देश के माननीय गृहमंत्री श्री अमित शाह जी, नवादा में आपके भाषण से स्पष्ट है कि बड़का झुट्ठा पार्टी (BJP) हताश हो गई है और बौखलाहट में है. आप महामहिम राज्यपाल से रोज दिन में 10 बार बात कीजिए हम लोगों को क्यों तकलीफ होगी...? बंगाल, केरल और महाराष्ट्र में लोग गवाह हैं, सब देख चुके हैं कि राज्यपाल जैसी संस्था का राजनीतिक उपयोग आप लोग किस तरह करते हैं. आप चाहें तो 2024 लोकसभा चुनाव तक अपना आवास राजभवन में ही रख लीजिए. परिणाम आपको 2015 वाला ही मिलेगा. 2024 में भाजपा मुक्त भारत होगा, बिहार से बड़का झूठा पार्टी को शून्य ही मिलेगा.
माननीय गृह मंत्री जी, जुमलों और झूठे वादों के कारण भाजपा ने अपनी विश्वसनीयता खो दी है. चुनाव पूर्व जनता से किए गए वादों को सत्ता में पहुंचते जुमला कहते हैं, महंगाई पर चर्चा नहीं होती है. बेरोजगारी दूर करना तो छोड़िए सब सरकारी सेवाओं में नियुक्तियों पर प्रतिबंध लगा देना और देश के सबसे बड़े ₹ 81000 करोड़ के कॉर्पोरेट घोटाले पर मौन व्रत धारण कर लेने वाली पार्टी की तरफ कोई देखेगा भी क्यों ? और हां, आपके पास कोई आवेदन लेकर गया है क्या कभी ? भाजपा के साथ जाने की सोचने की बात ही छोड़ दीजिए, बड़का झूठा पार्टी एक डूबती नाव है, जिसका 2024 में डूबना निश्चित है.
4+