टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : मार्च महीना में आप अपने बैंक संबंधित काम जल्द ही निपटा लें नहीं तो आप परेशानी में फंस सकते हैं. मार्च महीना क्लोजिंग ईयर के नाम से भी जाना जाता है. इस महीने बैंकिंग सेक्टर पर काम का काफी दबाव होता है. इस बीच मार्च महीने में होली की छुट्टियां भी होती हैं. इससे बैंक के कामकाज पर सीधा असर पड़ता है. इसलिए आपने अक्सर लोगों को ऐसा बोलते हुए सुना होगा कि मार्च का महीना है, बैंक का काम जल्द ही निपटा लें. बता दें कि इस साल मार्च महीने में बैंकों में कुल 12 दिन की छुट्टियां हैं =. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने इन छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी है. तो देरी किस बात की, जल्दी जाएं और अपने बैंक का सारा काम निपटा के होली एंजॉय करें.
मार्च में बैंक की छुट्टियों की लिस्ट
डिजिटल बैंकिंग पर नहीं पड़ेगा असर
होली को लेकर बैंकों में जो छुट्टियां हैं, उसका असर बैंकों के ब्रांच में होने वाली कागजाती काम और ट्रांजैक्शंस पर पड़ेगा. हालांकि इससे ऑनलाइन बैंकिंग कर कुछ खास असर नहीं पड़ेगा. इन छुट्टियों के दौरान बैंक का ब्रांच रहने के बावजूद डिजिटल कामकाज जारी रहेगा. यूपीआई (UPI), मोबाइल बैंकिंग (mobile banking), इंटरनेट बैंकिंग (internet banking) जैसे ऑनलाइन सेवाएं सुचारू रूप से जारी रहेगी. इस दौरान बैंक के ग्राहकों को एटीएम (ATM) की सुविधा में भी कोई दिक्कत नहीं होगी. जोहार की छुट्टियां होने से पहले अक्सर इस बात का ख्याल रखें कि ग्राहकों को एटीएम के माध्यम से मिलने वाले पैसों में कोई परेशानी ना हो.
4+