टीएनपी डेस्क(TNP DESK)- ओडिशा के बालासोर में रेल हादसे की जांच रेलवे सुरक्षा आयुक्त ने की है.आरंभिक रिपोर्ट के अनुसार सिग्नल सिस्टम में खराबी की वजह से यह भीषण ट्रेन हादसा हुआ है. इस हादसे में 288 रेल यात्रियों की मौत हुई है.1000 से अधिक रेल यात्री घायल हैं. दो पैसेंजर ट्रेन और एक मालगाड़ी इस दुर्घटना में शिकार हुए हैं.
क्या CBI इस मामले को करेगी टेकअप
रेलवे बोर्ड ने पूरे हादसे से की सीबीआई जांच कराने की अनुशंसा की है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया है कि इस भीषण हादसे की विस्तृत जांच के लिए यह जरूरी है कि तकनीकी रूप से संपन्न सीबीआई को इसे दिया जाए. उल्लेखनीय है कि शुक्रवार शाम को हुई इस रेल दुर्घटना की जांच रेलवे सुरक्षा आयुक्त ने की है. इस जांच रिपोर्ट के आधार पर रेलवे बोर्ड ने प्रेस कांफ्रेंस कर जानकारी दी है कि सिग्नल सिस्टम में खामियों की वजह से यह हादसा हुआ है. कोरोमंडल एक्सप्रेस और चेन्नई हावड़ा एक्सप्रेस काफी गति से चलने वाली ट्रेनें हैं. रेलवे ट्रैक में किसी प्रकार की खामियां नहीं थी.अब देखना होगा कि CBI इस मामले को टेक अप करती है या नहीं रेलवे बोर्ड नहीं इसके लिए अनुशंसा कर दी है.
4+