आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप एक बार फिर ब्रेस्ट कैंसर की हुई शिकार, सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी जानकारी

TNP DESK- विश्व स्वास्थ्य दिवस पर आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप ने अपने फैंस को एक शॉकिंग न्यूज़ दी है. आपको बता दे की आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप एक बार फिर से ब्रेस्ट कैंसर की शिकार हो गई है. ताहिरा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इसकी जानकारी द. फैंस को जैसे ही यह खबर मिली कमेंट सेक्शन में लोग उन्हें इनकरेज कर रहे हैं. साथ ही जल्द ठीक होने के लिए प्रार्थना भी कह रहे हैं.
ताहिरा ने अपने सोशल मीडिया नोट में लिखा है कि 7 साल की परेशानी या रेगुलर स्क्रीनिंग का पावर. यह एक सोच है. मैं बाद वाले के साथ जाना चाहती थी और उन सभी के लिए सुझाव देना चाहती थी उन्हें रेगुलर मैमोग्रेस करवाने की आवश्यकता है. मेरे लिए राउंड 2...लेकिन अभी भी हिम्मत है."
ताहिरा ने कैप्शन में लिखा है जब जिंदगी आपको नींबू दे तो नींबू पानी बनाएं. जिंदगी बहुत उदार हो जाती है. उसे फिर से आपके सामने फेंका जाता है तो आप उसे शांति से अपने फेवरेट काला खट्टा ड्रिंक में निचोड़ और इसका आनंद लेते हुए पिए . क्योंकि यह एक अच्छा ड्रिंक है और दूसरा- आप जानते हो कि आप फिर से पूरी जान लगा दोगे. नियमित स्क्रीनिंग, मैमोग्राम से न कतराएं..
ताहिरा ने लिखा विडंबना यह है कि आज विश्व स्वास्थ्य दिवस है. आइए हम अपनी देखभाल के लिए अपनी क्षमतानुसार हर संभव प्रयास करें. बता दे कि इससे पहले ताहिरा कश्यप 2018 में ब्रेस्ट कैंसर की शिकार हुई थी
4+