टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : देश में मणिपुर में महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचार को लेकर पहले से ही माहौल गरमाया हुआ है. ऐसे में अब बाकि राज्यों से भी महिलाओं के साथ अत्याचार के मामले सामने आ रहे हैं. जो किसी आग में एक चिंगारी की तरह है. मणिपुर के बाद बंगाल में महिला के साथ बिल्कुल वैसा ही वारदात हुआ. वही बिहार के बेगूसराय से भी एक ऐसा ही झकझोर देने वाला मामला सामने आया है. जिसमें एक लड़की को बंद कमरे में नग्न अवस्था में जमकर पीटा गया. इतना ही नहीं उसका एक वीडियो भी बनाया गया जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो के सामने आने के बाद अब लोगों का गुस्सा और भी फूट गया है. इस वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कैसे महिला खुद को ढकने की कोशिश करती है मगर दरिंदे उसे इसी अवस्था में लगातार बेरहमी से मारे जा रहे हैं.
जानिए क्या है पूरा मामला
इस घटना के बारे में बताया जा रहा है कि यह मामला बेगूसराय के तेघड़ा थाना क्षेत्र का है. वहीं मिली जानकारी के अनुसार इस लड़की को एक अधेड़ पुरुष के साथ ग्रामीणों ने आपत्तिजनक अवस्था में देख लिया था. जिसके बाद उनका गुस्सा इस कदर बढ़ गया कि उन्होंने बंद कमरे में उन्हें पकड़ लिया और जबरदस्त दोनों की पिटाई कर डाली. दोनों को कमरे में बंद कर उनकी पिटाई भी की गई और उनका वीडियो भी बनाया गया. इस मामले के सामने आने के बाद बेगूसराय के एसपी ने जांच करने का आदेश दिया है वही मामले को संज्ञान में लेते हुए पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
लगातार महिला हो रही शिकार
इस घटना के सामने आने के बाद अब राजनीतिक बयानबाजी भी तेज हो गई है. विपक्षी नीतीश कुमार पर हमलावर है. इसी कड़ी में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि बेगूसराय में महिला को निर्वस्त्र कर पीटा गया. यह काफी दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. यह शर्मसार कर देने वाली घटना है. बिहार सरकार तुरंत इस पर कार्यवाही करें. इस मामले पर एफ आई आर दर्ज करें और अपराधी को जल्द से जल्द जेल भेजे. वहीं दूसरी तरफ जेडीओ रास्ते सचिव राजीव रंजन ने भी इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया हालांकि अब सवाल यह उठता है की जो बीजेपी मणिपुर में हो रही घटनाओं को रोक ना सके ऐसे में उनका किसी और पर तंज कसना अतुल्य है. वहीं दूसरी तरफ सरकार चाहे जो भी हो भुगतना महिलाओं को ही पढ़ना है. यह राजनीतिक रंजिश तो होती रहेगी पर ऐसे में ना जाने कितनी महिलाएं ऐसी घटनाओं का शिकार होते रहेंगी.
4+